Hindi Newsविदेश न्यूज़Israeli strikes kill 10 Palestinians after ceasefire start in gaza

सीजफायर के बाद भी गाजा पर ताबड़तोड़ हमले, इजरायली सेना ने 10 को उतारा मौत के घाट

  • गाजा में 15 महीने की जंग के बाद सीजफायर शुरू हो गया है। बावजूद इसके, इजरायल ने हमले नहीं रोके हैं। ताजा अटैक में इजरायली सेना ने 10 फिलिस्तीनियों को मौत के घाट उतारा।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 06:38 PM
share Share
Follow Us on
सीजफायर के बाद भी गाजा पर ताबड़तोड़ हमले, इजरायली सेना ने 10 को उतारा मौत के घाट

इजरायल और हमास आतंकियों के बीच 15 महीने से ज्यादा चली जंग पर आज से विराम लग गया है। अमेरिका, कतर और मिस्र की महीनों पुरानी कसरत और मध्यस्था के बाद यह मुमकिन हो पाया। हालांकि अभी भी इजरायल गाजा पर कहर बरपाना बंद नहीं कर रहा है। इजरायल ने युद्धविराम की योजनाबद्ध शुरुआत के बाद से गाजा पर हवाई हमले में 10 फिलिस्तीनियों की जान ले ली। ऐसा बताया जा रहा है कि जब तक युद्धविराम की शर्तों के हिसाब से हमास बंधकों को रिहा करना शुरू नहीं करता, इजरायल हमले बंद नहीं करेगा।

रविवार को एक बयान में गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शहर में इजरायली हमले में छह लोग मारे गए, उत्तरी गाजा में तीन और राफा में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हमला इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि जब तक हमास बंदियों के नाम जारी नहीं करता तब तक युद्धविराम शुरू नहीं होगा। फिलिस्तीनी समूह ने देरी के लिए "तकनीकी" कारणों को जिम्मेदार ठहराया है।

हमास आज तीन महिला बंधकों को रिहा करेगा

हमास के एक प्रवक्ता ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा, हमास ने गाजा में युद्धविराम समझौते के कार्यान्वयन के पहले दिन मुक्त होने वाले तीन इजरायली बंदियों के नाम जारी किए। यह कदम संभावित रूप से एक घंटे की देरी के बाद संघर्ष विराम शुरू होने बाद सामने आया है। हमास की सशस्त्र शाखा क़सम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने कहा, "कैदी विनिमय सौदे के हिस्से के रूप में हमने आज तीन महिला बंधकों को रिहा करने का फैसला किया है- रोमी गोनेन (24), एमिली दामरी (28) और डोरोन शतानबर खैर (31)।"

ये भी पढ़ें:इजरायल और हमास के बीच सीजफायर आज से हो रहा लागू, गाजा के लिए क्या कुछ बदलेगा
ये भी पढ़ें:...तब तक नहीं होगा सीजफायर, इजरायल ने हमास के आगे रखी शर्त; फिर ना बिगड़ जाए बात
ये भी पढ़ें:इजरायलियों के नरसंहार से खुश, नेतन्याहू की हार है सीजफायर; बड़बोला हुआ हमास

युद्धविराम से इजरायल में फूट, तीन मंत्रियों का इस्तीफा

इज़रायल के धुर दक्षिणपंथी राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-गविर और उनकी राष्ट्रवादी-धार्मिक पार्टी के दो अन्य मंत्रियों ने युद्धविराम समझौते को लेकर नेतन्याहू के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। इजरायल में यहूदी शक्ति पार्टी के नेता ओत्ज़मा येहुदित ने कहा कि अब वे सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा नहीं है। उन्होंने कहा, यह सरकार को गिराने की कोशिश नहीं, बल्कि युद्धविराम के खिलाफ हमारा विरोध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें