Hindi Newsविदेश न्यूज़Israeli fighter jets hover in the sky during the funeral of former Hezbollah chief Nasrallah

नीचे चल रहा था नसरल्ला का अंतिम संस्कार, आसमान में मंडराने लगे इजरायली फाइटर जेट्स;VIDEO

  • Funeral of Nasrallah: इजरायली हवाई हमले में मारे गए पूर्व हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाहा का आज महीनों बाद हजारों लोगों के बीच अंतिम संस्कार किया गया। इसी कार्यक्रम के दौरान आसमान में इजरायली फाइटर जेट्स आ गए। अब इसकी वीडियो वायरल हो रही है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
नीचे चल रहा था नसरल्ला का अंतिम संस्कार, आसमान में मंडराने लगे इजरायली फाइटर जेट्स;VIDEO

इजरायल-हिजबुल्लाह संघर्ष के दौरान इजरायली हवाई हमले में मारे गए पूर्व चीफ हसन नसरल्लाह का आज हजारों की भीड़ के सामने अंतिम संस्कार किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान आसमान में इजरायली फाउटर जेट्स उड़ान भरते रहे। अब इजरायली रक्षामंत्री ने इस पूरी घटना पर बयान जारी किया है। रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी वायुसेना के विमान इजरायल के दुश्मनों को सीधा संदेश दे रहे थे।

मीडिया से बात करते हुए काट्ज ने कहा कि हसन नसरल्लाह के अंतिम संस्कार के दौरान बेरूत के ऊपर इजरायली विमान उड़ान भर रहे थे। यह विमान उन सभी लोगों को सीधा संदेश दे रहे थे। वह उन्हें बता रहे थे कि इजरायल को बर्बाद करने का सपना देखने वाले और धमकी देने वालों का क्या हाल होता है। इसी दौरान बेरूत में मौजूद कई लोगों ने इजरायली फाउटर जेट्स की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की।

इससे पहले हिजबुल्ला समर्थकों ने अपने पूर्व नेता के लिए हजारों की संख्या में काल कपड़े पहनकर शोक मनाने के लिए जुटे। तभी दो खुली गाड़ियों में नसरल्ला और हशेम सफीदीन के ताबूतों को लाया गया। इन ट्रकों पर महिलाएं अपने नेता की मौत के ऊपर रो रही थीं। इस दौरान पूरा मैदान भीड़ से खचाखच भरा हुआ था। इस दौरान वहां पर मौजूद सभी लोगों ने हिजबुल्लाह का समर्थन करने की कसम खाई।

ये भी पढ़ें:ईरान ने 5 महीने बाद क्यों दफनाया हसन नसरल्लाह का शव? इजरायल ने दी थी भयानक मौत
ये भी पढ़ें:हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम; हसन नसरल्लाह की ली जगह, जानें इसकी कुंडली

दूसरी तरफ नसरल्ला के अंतिम संस्कार के दिन ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामनेई ने भी इजरायल के खिलाफ प्रतिशोध की बात दोहराई। 27 सिंतबर को इजरायली हवाई हमले में गुप्त बैठक कर रहे हसन नसरल्ला की मौत हो गई थी। उनके साथ में ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के जनरल अब्बास निलफोरुशन भी मारे गए थे।

सितंबर में हसन नसरल्ला के मारे जाने के बाद हिजबुल्लाह ने पश्चिमी देशों से बातचीत करके अंतिम संस्कार के समय इजरायल को हमला करने से रोकने के लिए कहा था। लेकिन पश्चिमी देशों ने ऐसा कोई भी वादा करने से इनकार कर दिया। इसलिए हिजबुल्लाह ने नसरल्लाह के अंतिम संस्कार को टाल दिया। क्योंकि उसे डर था कि अगर युद्ध के समय में अंतिम संस्कार किया गया तो हजारों की संख्या में समर्थक इकट्ठा होंगे और इजरायल उसी समय इन पर हमला कर सकता है। इन वजहों से हिजबुल्लाह ने युद्धविराम हो जाने के बाद हिजबुल्लाह और सफीदीन का अंतिम संस्कार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें