Hindi Newsविदेश न्यूज़israel army fire protesters in Lebanon killed at least 14 more than 80 wound

लेबनान से नहीं निकली इजरायली सेना, वापसी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर चला दी गोली; 14 मरे

  • सीजफायर की शर्त के मुताबिक, इजरायल को 26 जनवरी तक लेबनान से वापस चले जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं, इजरायली सेना की वापसी के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों पर इजरायल ने गोलियां चलाई। 14 की मौत।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 Jan 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on
लेबनान से नहीं निकली इजरायली सेना, वापसी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर चला दी गोली; 14 मरे

इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच सीजफायर के नियमों के हिसाब से इजरायल को 26 जनवरी तक लेबनान छोड़ देना चाहिए था, लेकिन इजरायली अभी भी लेबनान में अपने ऑपरेशन जारी रखे हुए है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को जानकारी दी कि दक्षिणी लेबनान में इजराइली सेना ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं जिसमें कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 80 से अधिक लोग घायल हो गए। ये लोग संघर्ष विराम के तहत इजराइली सेना की वापसी की मांग कर रहे थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मृतकों में दो महिलाएं और लेबनानी सेना का एक जवान भी शामिल हैं। सीमा क्षेत्र के 12 से अधिक गांवों में लोगों के घायल होने की खबर है।

इजराइल-हिजबुल्ला युद्ध को रोकने के लिए नवंबर के अंत में संघर्ष विराम समझौते के तहत निर्धारित 60 दिन की समयसीमा में इजराइली सेना को दक्षिणी लेबनान से हटना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके विरोध में प्रदर्शनकारियों ने कई गांवों में घुसने का प्रयास किया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने हिजबुल्ला के झंडे लिए हुए थे।

इजराइल का कहना है कि हिजबुल्ला के दक्षिणी लेबनान में फिर से सिर उठाने से रोकने के लिए लेबनानी सेना इस इलाके के सभी क्षेत्रों में तैनात नहीं हुई है, ऐसे में इजराइली सेना को अभी और अधिक समय तक वहां रहने की जरूरत है। लेबनान की सेना ने कहा कि जब तक इजराइली सेना वापस नहीं जाती, तब तक वह वहां मोर्चा नहीं संभाल सकती।

इजराइली सेना ने रविवार के विरोध प्रदर्शनों को भड़काने के लिए हिजबुल्ला को दोषी ठहराया। इसने एक बयान में कहा कि उसके सैनिकों ने ‘‘उन कई क्षेत्रों में चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाईं, जहां संदिग्धों की मौजूदगी का पता लगाया गया था।’’ बयान में कहा गया कि इजराइली सैनिकों ने कई संदिग्धों को पकड़ा है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें:गाजावासियों को अरब देशों में बसा दो; ट्रंप के प्रस्ताव पर हमास, इजरायल का जवाब
ये भी पढ़ें:गाजा युद्धविराम समझौते पर नया संकट, इजरायल का हमास पर दो बार नियम तोड़ने का आरोप

लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन ने रविवार को दक्षिणी लेबनान के लोगों को संबोधित करते हुए एक बयान में कहा कि ‘‘लेबनान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है और मैं आपके अधिकारों और सम्मान को सुनिश्चित करने के लिए उच्चतम स्तर पर इस मुद्दे के समाधान के वास्ते काम कर रहा हूं।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें