क्या डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ प्लान पर 90 दिनों की लगाएंगे रोक? व्हाइट हाउस ने दिया जवाब
- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद भी ट्रुथ सोशल पर अपनी टैरिफ नीति का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि यह अमेरिका को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।
क्या अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने नए टैरिफ प्लान पर 90 दिनों की रोक लगाने वाले हैं? यह चर्चा तब शुरू हुई, जब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में व्हाइट हाउस के नेशनल इकनॉमिक काउंसिल डायरेक्टर केविन हेसेट के बयान का हवाला दिया गया। इसमें कहा गया कि ट्रंप चीन को छोड़कर सभी देशों के लिए टैरिफ में 90 दिन की रोक लगाने पर विचार कर रहे हैं। इस खबर के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में थोड़ी देर के लिए तेजी आई। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 300 अंक ऊपर चढ़ गया, जो पहले 1200 अंकों की गिरावट से जूझ रहा था। लेकिन, जल्द ही व्हाइट हाउस ने इसे साफ तौर पर खारिज कर दिया और इसे फेक न्यूज करार दिया।
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने बताया कि टैरिफ पर 90 दिन की रोक की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स ने हेसेट के फॉक्स न्यूज इंटरव्यू को गलत तरीके से पेश किया, जहां उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि राष्ट्रपति जो फैसला करेंगे, वही होगा। डोनाल्ड ट्रंप ने खुद भी ट्रुथ सोशल पर अपनी टैरिफ नीति का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि यह अमेरिका को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। इस बयान के बाद बाजार फिर से नीचे आ गया, जिससे साफ हुआ कि निवेशकों में अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है।
चीन पर 50% अतिरिक्त टैरिफ की धमकी
ये पूरा मामला डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने चीन पर 50% अतिरिक्त टैरिफ की धमकी दी थी, अगर बीजिंग ने अपने 34% जवाबी टैरिफ को वापस नहीं लिया। इस व्यापार युद्ध ने वैश्विक बाजारों को हिलाकर रख दिया है। व्हाइट हाउस का कहना है कि ट्रंप की नीति अमेरिकी हितों की रक्षा के लिए है, न कि पीछे हटने के लिए। इस घटना से ये भी जाहिर हुआ कि टैरिफ जैसे संवेदनशील मुद्दों पर अफवाहें कितनी जल्दी फैल सकती हैं और बाजार को प्रभावित कर सकती हैं। अब सबकी नजर इस बात पर है कि राष्ट्रपति ट्रंप 9 अप्रैल से टैरिफ लागू करेंगे या कोई नया मोड़ आएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।