Hindi Newsविदेश न्यूज़Iran direct threat to US and Israel If nuclear mission is targeted, there will be complete war

परमाणु मिशन को निशाना बनाया तो होगा 'पूर्ण युद्ध', ईरान की US और इजरायल को सीधी धमकी; क्या है मायने

  • iran us israel: ईरान की तरफ से अमेरिका और इजरायल को सीधी धमकी दी गई है। ईरान के विदेश मंत्री अराक्ची ने कहा है कि अगर अमेरिका और इजरायल ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर हमला करते हैं तो यह उनकी सबसे बड़ी ऐतिहासिक गलती होगी।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 04:38 PM
share Share
Follow Us on
परमाणु मिशन को निशाना बनाया तो होगा 'पूर्ण युद्ध', ईरान की US और इजरायल को सीधी धमकी; क्या है मायने

ईरान के परमाणु हथियार मिशन पश्चिमी देशों और इजरायल के लिए एक उलझन का सवाल बने हुए हैं। इजरायल अमेरिका के सहयोग से कई बार इस पर हमला भी कर चुका है। लेकिन अब ईरान के विदेश मंत्री ने अमेरिका और इजरायल को सीधी धमकी देते हुए कहा कि अगर अमेरिका और इजरायल हमारे परमाणु मिशन पर हमला करते हैं तो यह उनकी सबसे बड़ी गलतियों में से एक होगा। ईरान इसका तुरंत जवाब देगा, जिससे क्षेत्र में एक निर्णायक युद्ध शुरू जाएगा।

अलजजीरा को दिए इंटरव्यू में तेहरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची ने कहा कि इजरायल और अमेरिका का ईरान परमाणु स्थलों पर हमला करना उनकी सबसे बड़ी ऐतिहासिक गलतियों में से एक होगा। ईऱानी विदेश मंत्री की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है, जब अमेरिका की सत्ता पर ट्रंप बैठे हुए हैं। ईरानी नीति निर्माताओं के सामने सबसे बड़ा डर यही है कि ट्रंप नेतन्याहू को ईरानी परमाणु स्थलों पर हमला करने का अधिकार दे सकते हैं, ईरान को रोकने के लिए वह तेल प्रतिबंधों को और भी कड़ा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:पाक से रार के बीच करीब आए तालिबान और ईरान, इन मुस्लिम देशों में कैसे बदले हालात
ये भी पढ़ें:भरा नहीं हमास का दिया जख्म, नेतन्याहू को अब टेंशन देगा ईरान? चीन ने दी बड़ी शह

अराक्ची ने कहा कि अमेरिका और ईरान के बीच रिश्ते तनावपूर्ण रहे हैं। अगर अमेरिका सच में बातचीत के जरिए मुद्दों को सुलझाना चाहता है तो उसे ईरान के फंड्स पर लगे प्रतिबंधों को हटा देना चाहिए। इससे दोनों दुश्मन देशों के बीच में एक विश्वास पैदा होगा, जिससे आगे की बातचीत शांति से की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने कई स्तर पर ईरानी संपत्तियों और फंड्स को जब्त करके रखा है। अगर अमेरिकी प्रशासन सच में बातचीत चाहता है तो उन्हें इन्हें मुक्त कर देना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें