Hindi Newsविदेश न्यूज़Indian born doctor and family members died in plane crash near New York

प्राइवेट जेट से पार्टी में परिवार संग जा रहा था भारतीय डॉक्टर; न्यूयॉर्क में हादसा, 6 की मौत

  • जाने-माने यूरोगायनेकोलॉजिस्ट डॉ. जॉय सैनी, उनके पति न्यूरोसाइंटिस्ट डॉ. माइकल ग्रॉफ, बेटी करीना ग्रॉफ और बेटा जेरेड ग्रॉफ जिस निजी विमान में सवार थे, वह 12 अप्रैल को दोपहर लगभग 12:06 बजे न्यूयॉर्क के क्रैरीविले के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Niteesh Kumar भाषाMon, 14 April 2025 09:34 PM
share Share
Follow Us on
प्राइवेट जेट से पार्टी में परिवार संग जा रहा था भारतीय डॉक्टर; न्यूयॉर्क में हादसा, 6 की मौत

भारत में जन्मी एक डॉक्टर और उसके परिवार के सदस्यों की न्यूयॉर्क के पास विमान हादसे में उस समय मौत हो गई, जब वे जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए कैट्सकिल जा रहे थे। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, जाने-माने यूरोगायनेकोलॉजिस्ट डॉ. जॉय सैनी, उनके पति न्यूरोसाइंटिस्ट डॉ. माइकल ग्रॉफ, बेटी करीना ग्रॉफ और बेटा जेरेड ग्रॉफ जिस निजी विमान में सवार थे, वह 12 अप्रैल को दोपहर लगभग 12:06 बजे न्यूयॉर्क के क्रैरीविले के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हुई। खबरों के मुताबिक, जॉय और उनके परिवार के सदस्य न्यूयॉर्क के व्हाइट प्लेन्स स्थित वेस्टचेस्टर काउंटी हवाई अड्डे पर ग्रॉफ के निजी विमान में सवार हुए थे।

ये भी पढ़ें:क्या अब ट्रंप लगाने जा रहे मार्शल लॉ, यूएस में क्यों ऐसी चर्चा और क्या है तारीख?
ये भी पढ़ें:स्पेस चलीं 6 महिलाएं; आप भी कर सकते हैं अंतरिक्ष की सैर, कितना लगता है खर्चा?

राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) ने कहा कि हादसे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। जांचकर्ता सबूत इकट्ठा कर रहे हैं और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है। एनटीएसबी ने बताया कि मृतकों में जेरेड ग्रॉफ की गर्लफ्रेंड एलेक्सिया कोयुटस डुआर्ते और करीना ग्रॉफ का बॉयफ्रेंड जेम्स सैंटोरो भी शामिल हैं। खबरों के अनुसार, जॉय और उनके परिवार के सदस्य एक जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए कैट्सकिल्स की यात्रा कर रहे थे।

दक्षिण फ्लोरिडा में विमान हादसे में 3 की मौत

वहीं, दक्षिण फ्लोरिडा में एक छोटा विमान शुक्रवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विमान एक प्रमुख अंतरराज्यीय राजमार्ग और रेल पटरियों के पास सुबह करीब सवा 10 बजे गिर गया। संघीय विमानन प्रशासन ने विमान की पहचान सेसना 310 के रूप में की है। बोका रैटन अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि विमान में सवार सभी तीन लोगों की इस हादसे में मौत हो गई। जब विमान जमीन पर गिरा तो उसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया। बोका रैटन के मेयर स्कॉट सिंगर ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें