Hindi Newsविदेश न्यूज़india bangladesh tension updates indian citizens drugs trafficking says bangladesh

भारत के लोग हमारे यहां ड्रग्स बेचते हैं, अब नहीं चलेगा; दिल्ली में मीटिंग से पहले बांग्लादेश की धमकी

  • भारत और बांग्लादेश की नई सरकार में तनाव के बीच पहली बार नई दिल्ली में दोनों देशों की सीमा सुरक्षा महानिदेशकों के बीच वार्ता होनी है। इससे पहले बांग्लादेश ने धमकी देना शुरू कर दिया है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
भारत के लोग हमारे यहां ड्रग्स बेचते हैं, अब नहीं चलेगा; दिल्ली में मीटिंग से पहले बांग्लादेश की धमकी

शेख हसीना के तख्तापलट और बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार के आने के बाद से भारत और बांग्लादेश के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। इस बीच नई दिल्ली में आगामी 17 फरवरी को पहली बार सीमा सुरक्षा बल और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के बीच महानिदेशक स्तर पर बातचीत होगी। मीटिंग से पहले बांग्लादेश ने BSF का नाम लेकर भारत को धमकी दी है। बांग्लादेश में गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने कहा कि आवामी लीग सरकार के कार्यकाल में भारत के साथ किए गए सभी असमान समझौतों पर फिर चर्चा की जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत के लोग यहां आकर ड्रग्स बेचते हैं, अब यह नहीं चलने दिया जाएगा।

ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, जहांगीर आलम चौधरी ने कहा कि भारत के सीमावर्ती इलाकों में नशीली दवाओं का उत्पादन किया जाता है, जो अवैध रूप से बांग्लादेश में तस्करी की जाती हैं। उन्होंने कहा, "फेंसिडिल को दवा बनाकर बेचा जाता है, लेकिन वास्तव में यह एक नशीला पदार्थ है, जिसे बांग्लादेश में तस्करी के लिए बनाया जाता है।"

उन्होंने कहा कि सीमा से 150 गज के दायरे में किसी भी गतिविधि के लिए दोनों देशों की आपसी स्वीकृति आवश्यक होती है। कोई भी देश एकतरफा कार्रवाई नहीं कर सकता, लेकिन अक्सर ऐसा करने की कोशिश की जाती है।" सलाहकार ने यह भी कहा कि अगर सीमा क्षेत्र में किसी मस्जिद या मंदिर का निर्माण विकास कार्यों के तहत किया जाता है, तो इसके लिए दोनों देशों की सहमति आवश्यक होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि भविष्य में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसी किसी भी गतिविधि के लिए आवश्यक स्वीकृति प्राप्त हो।

ये भी पढ़ें:बांग्लादेश में शेख हसीना की पार्टी का बड़ा ऐलान, यूनुस सरकार से मांगेगी इस्तीफा

सीमा पर हत्याएं और बांग्लादेशी नागरिकों की सुरक्षा

जहांगीर आलम चौधरी यहीं तक नहीं रुके, उन्होंने सीमा पर निहत्थे बांग्लादेशी नागरिकों की हत्या का आरोप लगाया। कहा कि बांग्लादेशी नागरिकों पर गोलीबारी को समाप्त करने और भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) या भारतीय अपराधियों द्वारा नागरिकों को घायल करने से बचाने के उपायों पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि BSF या भारतीय नागरिकों द्वारा बांग्लादेशी नागरिकों को अपहरण या हिरासत में लेने के मुद्दे पर भी वार्ता होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें