Hindi Newsविदेश न्यूज़imran khan writes letter to army chief second open letter message for army

इमरान खान का आर्मी चीफ को लेटर, सेना के लिए सीख; जेल में दुर्व्यवहार का आरोप

  • जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को एक खुला पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने सेना की गैरकानूनी कार्रवाइयों और राजनीति में इसकी भागीदारी की आलोचना की।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, इस्लामाबादSun, 9 Feb 2025 02:00 PM
share Share
Follow Us on
इमरान खान का आर्मी चीफ को लेटर, सेना के लिए सीख; जेल में दुर्व्यवहार का आरोप

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को एक खुला पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने सेना की गैरकानूनी कार्रवाइयों और राजनीति में इसकी भागीदारी की आलोचना की। इमरान खान ने सेना से अपनी संवैधानिक सीमाओं में लौटने का आग्रह किया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक खान ने एक्स पर साझा किए गए पत्र में जेल में दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।

इस पत्र के मुताबिक उन्हें 20 दिन तक मौत की सजा वाली कोठरी में एकांत कारावास में रखा गया। इस जगह पर सूरज की रोशनी या बिजली की सुविधा भी नहीं थी। इमरान खान एक साल से अधिक समय से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। यह पत्र उनके तीन फरवरी के पहले पत्र के बाद आया है। इसमें उन्होंने सेना से राष्ट्रीय सुरक्षा और शासन के प्रति अपने दृष्टिकोण की समीक्षा करने का आग्रह किया था। पहले पत्र के बाद सुरक्षा सूत्रों ने कहाकि यह पत्र सेना को प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने इस बारे में मीडिया में आई खबरों को खारिज किया था।

गिरफ्तार किए गए नेता
गौरतलब है कि पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने देश में पिछले साल हुए आम चुनाव में कथित धांधली के खिलाफ आठ फरवरी को ‘काला दिवस’ के रूप में मनाने के लिए शनिवार को रैलियां आयोजित कीं। इसके बाद पार्टी के कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। इमरान खान की पार्टी ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी स्वाबी में अपनी मुख्य रैली का आयोजन किया था।

प्रांत में पार्टी सत्ता में है। इसने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से देश भर में प्रदर्शन करने के लिए कहा था। पार्टी ने इससे पहले लाहौर स्थित एतिहासिक मीनार-ए-पाकिस्तान में रैली करने की योजना बनाई थी, लेकिन पंजाब प्रांत के प्राधिकारियों की ओर से अनुमति न मिलने के कारण उसे यह योजना स्थगित करनी पड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें