Hindi Newsविदेश न्यूज़Hindu nationalism and pro Khalistan extremism are threats in Britain suggests leaked report

ब्रिटेन को हिंदू राष्ट्रवादियों और खालिस्तानियों से खतरा, गृह मंत्रालय की लीक हुई रिपोर्ट में दावा

  • ब्रिटेन की गृह मंत्रालय की एक लीक हुई रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य पेश किए गए हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन को हिंदू राष्ट्रवादियों से खतरा है और इससे निबटने की जरूरत है। रिपोर्ट में खालिस्तानियों और इस्लामपंथियों का भी जिक्र है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, लंदनWed, 29 Jan 2025 10:50 AM
share Share
Follow Us on
ब्रिटेन को हिंदू राष्ट्रवादियों और खालिस्तानियों से खतरा, गृह मंत्रालय की लीक हुई रिपोर्ट में दावा

ब्रिटेन के गृह मंत्रालय से जुड़ी एक रिपोर्ट लीक होने के बाद कई हैरतअंगेज खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक देश को हिंदू राष्ट्रवाद और खालिस्तान आंदोलन से खतरा है। थिंक टैंक पॉलिसी एक्सचेंज की लीक हुई इस दस्तावेज में ब्रिटेन में मौजूद नौ तरह के उग्रवाद को सूची में शामिल किया गया है. इसमें कहा गया है कि ब्रिटेन को इन खतरों से निपटने की जरूरत है। लिस्ट में इस्लामवाद, दक्षिणपंथ और वामपंथ से जुड़े उग्रवाद का भी जिक्र है।

दरअसल पिछले साल ब्रिटेन में हुए दंगों के बाद सरकार ने उग्रवाद से निपटने के लिए कई नीतियां बनाई थीं। इसे लेकर गृह सचिव ने एक कमिटी भी बनाई थी। यह दस्तावेज इसी कमिटी की खोज का हिस्सा है। रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि 2 तरह के चरमपंथ भारत से उपजे हैं। इसमें प्रो खालिस्तानी आंदोलन और हिंदू राष्ट्रवादी चरमपंथ शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, “सितंबर 2022 में लीसेस्टर में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच हुई हिंसा को देखते हुए सरकार को हिंदू राष्ट्रवादी चरमपंथ पर ध्यान देना चाहिए।" रिपोर्ट में यह भी जिक्र है कि 2023 की समीक्षा में हिंदू राष्ट्रवाद को शामिल न करना एक गलती थी।

ये भी पढ़ें:खालिस्तानियों के डर से 'इमरजेंसी' की स्क्रीनिंग रुकी, भारत ने ब्रिटेन को लताड़ा
ये भी पढ़ें:औपनिवेशिक काल में ब्रिटेन का लिया आधा भारतीय धन 10% अमीरों को मिला: रिपोर्ट

वहीं रिपोर्ट में इस्लामवाद से जुड़े उग्रवाद का भी जिक्र है। 2018 से ब्रिटेन में 67% हमलों के लिए इस्लामवादी चरमपंथी जिम्मेदार है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने ब्रिटेन के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से बताया, "उग्रवाद विरोधी अभियान का उद्देश्य हमारे देश के सामने आने वाली चुनौतियों का आकलन करना और उग्रवाद से निपटने के लिए एक नए दृष्टिकोण की नींव रखना है। इस्लामवाद और चरम दक्षिणपंथी विचारधाराओं से निपटना सबसे अहम है, जो फिलहाल सबसे प्रमुख खतरा हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें