Hindi Newsविदेश न्यूज़hamas fulfilled promise of ceasefire deal 4 more hostages to release

हमास ने पूरा कर दिया वादा, दो और इजरायली बंधक सौंपे; चार की रिहाई जल्द

  • हमास ने शनिवार को दो और बंधकों को इजरायल के हवाले कर दिया है। इसके अलावा चार अन्य बंधकों को सौंपने के बाद पहले चरण की सीजफायर डील के तहत किया गया वादा पूरा हो जाएगा।

Ankit Ojha एपीSat, 22 Feb 2025 03:22 PM
share Share
Follow Us on
हमास ने पूरा कर दिया वादा, दो और इजरायली बंधक सौंपे; चार की रिहाई जल्द

हमास ने शनिवार को दो और इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया है। हमास ने तल शोहम और अवेरा मेंगिस्तू को रेड क्रॉस के हवाले कर दिया है। अब रेड क्रॉस दोनों बंधकों को इजरायली सेना को सौंपेगा। जानकारी के मुताबिक जल्द ही दो और बंधकों को रिहा किया जा कता है। शनिवार को 6 बंधकों की रिहाई की बात कही गई थी। सीजफायर के पहले चरण में हमास ने 33 बंधकों को रिहा करने का वादा किया था। इन 6 कि रिहाई के बाद यह संख्या पूरी हो जाएगी।

7 अक्टूबर को हमले के दौरान हमास ने इजरायल से शोहम, एलिया, उमर शेम तोव, उमर वेंकर्ट को बंथक बनाया था। शोहम को किबुत्ज से बंधक बनाया गया था। उनकी पत्नी और बच्चों को नवंबर में ही छोड़ दिया गया था। बतादें कि हमास जब भी बंधकों को छोड़ता है तो उन्हें होस्टेजेज स्क्वायर पर इजरायली सेना को सौंपा जाता है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहते हैं और उनका स्वागत करते हैं।

हमास ने शनिवार को ही इजरायली बंधक शिरी बिबास का शव अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति (आईसीआरसी) को सौंपा है। इससे पहले जिस महिला का शव हमास ने भेजा था वह बिबास का नहीं बल्कि गाजा की ही किसी महिला का था।

इसपर इजरायल ने कड़ी आपत्ति जताई थी और प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने परिणाम भुगतने की धमकी तक दे दी थी। हमास ने गलती मानते हुए कहा कि इजरायली हवाई हमलों के कारण हुई अराजकता के कारण शवों की पहचान गलत हो गई।

हमास ने कहा'यह अनजाने में हुई गलती थी क्योंकि शिरी का शव उस क्षेत्र पर इजरायली हमलों के कारण अन्य शवों के साथ मिल गया था, जहां वह था।' अल-क़स्साम ने गुरुवार को चार इज़रायली बंधकों के अवशेषों को संभवतः शिरी बिबास, उनके दो बेटे एरियल और केफिर, साथ ही सेवानिवृत्त पत्रकार ओडेड लिफ़्शिट्ज़ को आईसीआरसी के माध्यम से वापस इज़रायल भेज दिया। फऱेंसिक जांच में पाया गया था कि शव शिरी बिबास का नहीं था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें