Hindi Newsविदेश न्यूज़Friedrich Merz has said that NATO may end soon and we will have to create a new security capability for Europe

ट्रंप पर भरोसा नहीं; अभी से ही जेलेंस्की के जख्मों पर मरहम लगाने लगे जर्मनी के नेता, बनाएंगे अपना NATO?

  • German leader Friedrich Merz: जर्मन चुनावों में सबसे ज्यादा वोट पाने वाले मैर्त्स का कहना है कि नाटो जल्दी ही खत्म हो सकता है। ऐसे में हमारी प्राथमिकता यूरोप को मजबूत बनाने की होनी चाहिए। क्योंकि यूरोपीय महाद्वीप पर अमेरिका और रूस दोनों तरफ से दबाव बन रहा है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 03:24 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप पर भरोसा नहीं; अभी से ही जेलेंस्की के जख्मों पर मरहम लगाने लगे जर्मनी के नेता, बनाएंगे अपना NATO?

जर्मनी में लंबे समय के बाद सत्ता में बड़ा उलटफेर हुआ है। चुनाव में कंजरवेटिव नेता फ्रीडरिष मैर्त्स के नेतृत्व वाले गठबंधन को बढ़त मिली है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जर्मन चुनावों में हुए इस उलटफेर के लिए इसे जर्मनी और अमेरिका के लिए एक महान दिन बताया है। लेकिन मैर्त्स ने ट्रंप और अमेरिका से दूरी बनाने में दिलचस्पी दिखाई। रविवार को मैर्त्स ने चेतावनी देते हुए कहा कि नाटो जल्दी ही समाप्त हो सकता है। ऐसे में यूरोप को अपनी रक्षा करने के लिए जल्दी ही एक सुरक्षा क्षमता विकसित करनी होगी.. एक ऐसी क्षमता जो अमेरिका से स्वतंत्र हो। इससे पहले जेलेंस्की भी यूरोप की नाटो से इतर एक अलग सुरक्षा सेना बनाने की बात कर चुके हैं।

जर्मनी के अगले चांसलर बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे मैर्त्स ने कहा कि ट्रंप अपनी योजनाओं के बारे में सीधी बात कर रहे हैं। यूरोप को लेकर उनका रवैया बहुत ही उदासीन है। ऐसे में मेरी पूरी प्राथमिकता होगी कि हम यूरोप को जल्द से जल्द मजबूत करें। हमारी सुरक्षा पंक्ति को मजबूत करें। एक ऐसी व्यवस्था कायम करें, जो अमेरिका से स्वतंत्र हो। उन्होंने कहा कि जून के अंत में नाटो शिखर सम्मेलन होने वाला है। उसमें यह निश्चित हो जाएगा कि क्या हम नाटो पर भरोसा कर सकते हैं या फिर हमें जल्द एक स्वतंत्र यूरोपीय रक्षा क्षमता विकसित करने की जरूरत है।

आपकों बता दें कि फ्रीडरिक मैर्त्स एक दक्षिणपंथी नेता है। वर्तमान चांसलर ओलाफ के खिलाफ एलन मस्क और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वैंस ने मैर्त्स का समर्थन किया था।

ये भी पढ़ें:जर्मनी में सरकार बदली और इतिहास भी, दूसरे विश्व युद्ध के बाद इतना बड़ा उलटफेर
ये भी पढ़ें:फ्रीडरिष मैर्त्स के हाथों होगी जर्मनी की सत्ता? चांसलर बनने की राह लगभग पक्की

जर्मनी के चुनावों में मैर्त्स की पार्टी को बेहतर संख्या में वोट मिले हैं। लेकिन वह अभी भी बहुमत से दूर हैं। लेकिन मैर्त्स ने वैश्विक राजनीति को लेकर अपने विचार साफ कर दिए हैं। रविवार अमेरिका को लेकर उन्होंने कहा कि अमेरिका में क्या हो रहा है, हमें पता हैं, इसमें मुझे कोई भ्रम नहीं है। उन्होंने कहा कि आप अमेरिकी राष्ट्रपति के करीबी मस्क द्वारा जर्मन चुनावों में हस्तक्षेप की घटना को ही देख लीजिए। यह अपने आप में अनोखा है। अमेरिका की तरफ से किए गए हस्तक्षेप मॉस्को की तरफ से की जाने वाली चुनावी दखलअंदाजी से किसी भी मात्रा में कम नहीं थे।

जर्मन नेता ने कहा कि वर्तमान में जो परिस्थिति चल रही है उसे लेकर मैं तो यही कहूंगा कि हमारा महाद्वीप दोतरफा दवाब का सामना कर रहा है। हमारी प्राथमिकता अब एकजुट रहने की ही होनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें