Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump will talk to President Xi Jinping Will China get relief like Canada and Mexico

जिनपिंग से बात करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, कनाडा और मैक्सिको की तरह चीन को भी मिलेगी राहत?

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले कुछ दिनों में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात करेंगे। पिछले दिनों चीन पर 10 फीसदी टैरिफ की घोषणा के बाद यह पहली बार होगा जब ट्रंप जिनपिंग से बात करेंगे।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनTue, 4 Feb 2025 08:17 AM
share Share
Follow Us on
जिनपिंग से बात करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, कनाडा और मैक्सिको की तरह चीन को भी मिलेगी राहत?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले कुछ दिनों में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात करेंगे। व्हाइट हाउस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पिछले दिनों चीन पर 10 फीसदी टैरिफ की घोषणा के बाद यह पहली बार होगा जब ट्रंप जिनपिंग से बात करेंगे। मैक्सिको और कनाडा को ट्रंप से बातचीत के बाद राहत मिल गई है। अब चीन को भी राहत की उम्मीद रहेगी। गौरतलब है कि ट्रंप ने चीन से आने वाले सामानों पर यह टैरिफ लगाया है। उन्होंने इसको इमिग्रेशन और फेंटेनाइल पर नेशनल इमरजेंसी बताया है। बता दें कि अमेरिका के इस कदम के बाद दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर जैसी स्थिति है। चीनी विदेश मंत्रालय ने मामले को विश्व व्यापार संगठन के सामने उठाने तक की धमकी दे डाली है।

चीन को धमकी भी दे डाली
चीन को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को बयान जारी किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि चीन उनके यहां फेंटानाइल भेजना बंद कर देगा। ट्रंप ने आगे कहाकि अगर चीन ऐसा नहीं करता है तो फिर टैरिफ की दर और ऊंची हो सकती है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र में चीनी राजदूत फू कांग का भी बयान है। उन्होंने कहा है कि दो हफ्ते में होने वाली सुरक्षा परिषद की बैठक दोनों देशों के लिए काफी अहम हो सकती है। इस बैठक में चीनी विदेश मंत्री वांग यी और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं।

‘बहुत कुछ दांव पर’
फू ने कहाकि अमेरिकी राजनीतिज्ञों से तमाम बातें सुनने के बाद भी मुझे उम्मीद है कि इस मामले में हम कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में प्रोफेशनल अप्रोच पर जोर देने की बात कही। साथ ही यह भी कहाकि बहुत कुछ दांव पर लगा है। चीनी राजनयिक ने यह भी कहाकि ट्रंप का टैरिफ लगाने का फैसला सही नहीं है। इससे डब्लूटीओ के नियमों का उल्लंघन किया है। इसीलिए चीन डब्लूटीओ में शिकायत दर्ज करा रहा है।

फू ने पर्यावरण में हो रहे बदलाव, ड्रग्स, आतंकवाद और एआई के खिलाफ लड़ाई में द्विपक्षीय सहयोग पर जोर दिया। उन्होंने कहाकि मुझे लगता है कि चीन और अमेरिका साथ काम करके कई समस्याओं को सुलझा सकते हैं। यह दोनों देश मिलकर इस दुनिया को और बेहतर बना सकते हैं।

कनाडा और मैक्सिको को मिली है राहत
बता दें कि ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको के ऊपर भी टैरिफ लगाए थे। हालांकि दोनों देशों के राष्ट्रप्रमुखों से बातचीत के बाद उन्हें कुछ राहत मिली है। मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लॉडिया शिनबाम ने ट्रंप से बातचीत की। शिनबाम ने एक्स पर लिखा कि मैक्सिको तुरंत नेशनल गार्ड के 10,000 सदस्यों की तैनाती के साथ उत्तरी सीमा को मजबूत करेगा, ताकि मैक्सिको से अमेरिका में फेंटेनाइल सहित मादक पदार्थों की तस्करी को रोका जा सके।

उन्होंने कहा कि अमेरिका भी मैक्सिको में शक्तिशाली हथियारों की तस्करी रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। मैक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देश सुरक्षा और व्यापार पर बातचीत जारी रखेंगे। वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी ट्रंप से बात की है। उन्होंने इस बातचीत को अच्छा बताया है। अमेरिका ने कनाडा को भी टैरिफ के मामले में 30 दिन की राहत दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें