Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump wants to become peace ambassador in world, said I will take Panama 15 big points of his speech

दुनिया में शांति दूत बनना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप, बोले- पनामा लेकर रहूंगा; भाषण की 15 बड़ी बातें

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पनामा नहर पर हम अपना कब्जा वापस लेकर रहेंगे ट्रंप ने कहा कि हम अमेरिकी नागरिकों को समृद्ध बनाने के लिए दूसरे देशों के उत्पादों पर कर लगाएंगे।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनMon, 20 Jan 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
दुनिया में शांति दूत बनना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप, बोले- पनामा लेकर रहूंगा; भाषण की 15 बड़ी बातें

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्होंने एक भव्य समारोह में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद अपने पहले संबोधन में ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिका फर्स्ट की नीति पर चलेंगे। उन्होंने कहा कि वह दुनियाभर में ‘शांति निर्माता’ और ‘एकता लाने वाले’ नेता बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि मुझे शांति दूत समझा जाए, हम दुनिया में शांति चाहते हैं।" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह अमेरिका में एक मजबूत सेना बनाना चाहते हैं लेकिन अमेरिकी सेना दूसरों के जंग में नहीं जाएगी। हालांकि उन्होंने यूक्रेन युद्ध का कोई जिक्र नहीं किया।

डोनाल्ड ट्रंप के भाषण की बड़ी बातें:

  • अमेरिका का स्वर्णिम दौर शुरू हो गया है। दुनिया हमारा इस्तेमाल नहीं कर सकेगी। हम अपनी संप्रभुता बनाए रखेंगे।
  • अमेरिका की गिरावट आज से बंद। मेरी नीति अमेरिका फर्स्ट रहेगी।
  • भ्रष्ट सिस्टम ने अब तक परेशान किया। अब अमेरिका में तेजी से बदलाव होगा।
  • राष्ट्रपति ट्रम्प ने घोषणा की कि वे अवैध आव्रजन पर नकेल कसेंगे, उन्होंने कहा कि वे देश की दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल लगाएंगे। उन्होंने कहा कि अवैध प्रवासी जहां से आए हैं, वहां वापस भेजेंगे।
  • शपथ लेते ही बाइडन सरकार पर ट्रंप ने बाइडेन सरकार पर हमला बोला और कहा कि 8 साल से मुझे चैलेंज किया जा रहा था।
  • ट्रंप ने बाइडन प्रशासन पर हमला करते हुए कहा कि इसने अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने वाले ‘‘खतरनाक अपराधियों’’ को शरण दी।
  • उन्होंने कहा कि बाइडेन सिस्टम आपदा से लड़ने में नाकाम रहा। कैलिफोर्निया की आग बुझाने का काम तेजी से होगा।
  • मेरी जिंदगी अमेरिका को महान बनाने के लिए बची है। 20 जनवरी 2025 अमेरिका के लिए आजादी का दिन है। अमेरिका में अब सेंसरशिप नहीं होगी, अभिव्यक्ति की आजादी होगी।
  • ट्रंप ने ऐलान किया कि अमेरिका में ड्रग तस्कर आतंकी घोषित होगा। सेना अपने मिशन के लिए आजाद रहेगी।
  • ट्रंप ने कहा कि अमेरिका फिर से महान बनेगा। वहां सबको समान मौका, सबके साथ समान व्यवहार होगा। रंगभेद नहीं होगा और प्रतिभा को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • शपथ लेते ही डोनाल्ड ट्रंप ऐक्शन में दिखे। उन्होंने दक्षिणी सीमा पर नेशनल इमरजेंसी घोषित की। मैक्सिको बॉर्डर पर दीवार बनाने का भी ऐलान किया। ट्रंप ने सीमा पर सेना भेजने का भी ऐलान किया।
  • अमेरिका में सियासी प्रतिशोध खत्म करेंगे।
  • ट्रंप ने कहा कि हम अमेरिकी नागरिकों को समृद्ध बनाने के लिए दूसरे देशों के उत्पादों पर कर लगाएंगे।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अंतरिक्ष में अमेरिका का परचम लहराएगा। पनामा नहर पर हम अपना कब्जा वापस लेकर रहेंगे
  • ट्रंप ने कहा कि पनामा नहर से गुजरने के लिए अमेरिकी जहाजों से अधिक शुल्क लिया जा रहा है। उन्होंने पनामा नहर को वापस लेने का संकल्प जताया।

 

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें