टैरिफ बढ़ाकर अमेरिका की हुई बल्ले बल्ले, डोनाल्ड ट्रंप ने बताया रोज हो रही कितने अरब की कमाई
- अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि वह चीन से आयात पर और पचास प्रतिशत का जवाबी प्रशुल्क लगाएगा और इस तरह चीन से अमेरिका पहुंचने वाले सामान पर आयात शुल्क 104 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा।

ट्रेड वॉर का आगाज कर चुके अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब अपने फैसले का बचाव भी करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि इन टैरिफ्स के चलते अमेरिका को हर रोज अरबों डॉलर की कमाई हो रही है। हाल ही में अमेरिका ने चीन के खिलाफ 104 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला किया है, जो मंगलवार आधी रात से प्रभावी हो गया है।
ट्रंप ने टैरिफ के असर को 'विस्फोटक' करार दिया है। मंगलवार को वह व्हाइट हाउस में सांसदों, मंत्रियों समेत कई लोगों से बात कर रहे थे। उन्होंने जोर देकर कहा कि ये टैरिफ अमेरिकी उद्योग को फिर से मजबूत करने के लक्ष्य के लिए जरूरी थे। ट्रंप पहले ही 60 देशों के खिलाफ बढ़े हुए टैरिफ की घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने कहा, 'इतना धन आ रहा है कि हमने पहले कभी नहीं देखा।'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप का कहना है कि टैरिफ की मदद से हर रोज 2 बिलियन डॉलर की कमाई हो रही है। हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया है कि किन टैरिफ की मदद से राजस्व का हिस्सा इतना बढ़ गया है।
चीन पर 104 फीसदी
अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि वह चीन से आयात पर और पचास प्रतिशत का जवाबी प्रशुल्क लगाएगा और इस तरह चीन से अमेरिका पहुंचने वाले सामान पर आयात शुल्क 104 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। व्हाइट हाउस ने कहा है कि चीन पर 104 प्रतिशत प्रशुल्क की व्यवस्था मंगलवार आधी रात के बाद प्रभावी हो जाएगी।
व्हाइट हाउस की एक प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका के श्रमिकों और उद्योगों की रक्षा के लिए जो उपाए किए है उसका दुनिया में असर दिख रहा है और करीब 70 देश अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत करने को तैयार हो चुके है। महिला प्रवक्ता ने कहा कि दुनियाभर के देशों ने लंबे समय तक अमेरिका के श्रमिकों का हक लूटा जिसे जारी रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।