थोप नहीं रहा; गाजा प्लान पर ट्रंप की सफाई, इजरायल की 2005 वाली डील पर भी उठाए सवाल
- Donald Trump on gaza plan: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि गाजा को फिर से बसाने के लिए अपने प्लान को लेकर वह कोई जबरदस्ती नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध को खत्म करने के लिए यही विकल्प सर्वश्रेष्ठ है।
अमेरिका के राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में शांति बहाल करने के लिए दिए अपने प्लान का बचाव किया है। ट्रंप ने कहा कि इजरायल और फिलिस्तिनियों के बीच में शांति बहाल करने के लिए उन्होंने गाजा पुनर्विकास की जो योजना बताई है उसे लेकर वह कोई जबरदस्ती नहीं कर रहे हैं। यह उस क्षेत्र में एक शांति स्थापित करने के लिए जरूरी है। ट्रंप ने 2005 में इजरायल द्वारा गाजा कि जमीन को वापस किए जाने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य होता है कि इजरायल ने तब एकतरफा वापसी क्यों की। उन्होंने ऐसा किया इसी वजह से हमास ने दोबारा वहां पर अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने दोहराया कि गाजा के पुनर्विकास के लिए उन्होंने जो योजना बताई है वह सर्वश्रेष्ठ है। फॉक्स न्यूज से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि उस क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए यह योजना सबसे सही है। यह मेरी योजना है मैं आपको बताऊंगा कि इसे कैसे लागू करना है। मुझे लगता है कि ऐसी योजना काम करेगी लेकिन मैं इसके लिए किसी को मजबूर नहीं कर रहा हूं। मैं बस आराम से बैठूंगा और इसकी अनुशंसा करुंगा। जब वहां से सब निकल जाएंगे तो हम एक साफ स्लेट की तरह एक नई शुरुआत करेंगे। इस पूरे क्षेत्र पर अमेरिका का स्वामित्व होगा तब आप देखेंगे कि वहां पर कोई हमास नहीं है। हम इस पूरे क्षेत्र को विकसित करेंगे। शांति के लिए यह योजना सबसे सही है।
ट्रंप भले ही अपने इस गाजा प्लान को लेकर आश्वस्त हों लेकिन मिस्त्र और जॉर्डन समेत तमाम अरब देशों ने फिलिस्तीनियों को गाजा से निकालने और फिर इसे पुनर्विकसित करने की योजना को खारिज कर दिया है। इस पर नाराज अमेरिका ने इन देशों को मिलने वाली विदेशी सहायता बंद करने की धमकी भी दी। इसके बाद जॉर्डन गाजा में बीमार 2000 बच्चों को अपने देश में शरण देने के लिए तैयार हो गया।
डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल द्वारा 2005 में गाजा में जमीन छोड़ दिए जाने पर भी आश्चर्य व्यक्त किया। ट्रंप ने कहा मुझे समझ नहीं आता कि आखिर इजरायल ने 2005 में सैन्य प्रतिष्ठानों और बस्तियों को लेकर गाजा से एक तरफा वापसी क्यों की। उन्होंने ऐसा किया इसी की वजह से हमास एक बार फिर से ताकतवर हो गया। ट्रंप ने कहा कि मैं आपको नाम नहीं बता सकता.. लेकिन इजरायल में से ही किसी ने इस जमीन को छोड़ने का फैसला किया। यह दुनिया का सबसे खराब रियल स्टेट सौदों में से एक था। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।
ट्रंप ने नेतन्याहू को अपना पूर्ण समर्थन देने का वादा करते हुए कहा कि यदि इजरायल बंधकों को छुड़ाने या हमास को खत्म करने के लिए हमास के खिलाफ दोबारा लड़ाई शुरू करने का फैसला करते हैं तो अमेरिका उनका समर्थन करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।