Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump and Elon Musk claimed Biden administration left Sunita Williams and Butch Wilmore for political reasons

सुनीता विलियम्स को जानबूझकर वापस नहीं लाए बाइडेन? ट्रंप और मस्क ने लगाए गंभीर आरोप

  • डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बाइडेन प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विलमोर की वापसी को राजनीतिक कारणों की वजह से टाला गया।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 02:58 PM
share Share
Follow Us on
सुनीता विलियम्स को जानबूझकर वापस नहीं लाए बाइडेन? ट्रंप और मस्क ने लगाए गंभीर आरोप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने बुधवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ट्रंप और मस्क ने दावा किया है कि नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर को बाइडेन प्रशासन ने जानबूझकर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर छोड़ा था। मस्क ने कहा है कि उनकी वापसी में देरी करने के पीछे राजनीतिक कारण थे। इस दौरान ट्रंप और मस्क ने सुनीता विलियम्स की वापसी पर अपडेट भी दिया है और कहा है कि वे फंसे हुए यात्रियों को जल्द से जल्द वापस लाने की कोशिश में जुटे हैं।

फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने कहा, "जो बाइडेन सुनीता विलियम्स सहित नासा के अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष से वापस नहीं ला रहे थे। एलन मस्क ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसके पीछे राजनीतिक कारण थे। मस्क ने कहा, "हां, उन्हें राजनीतिक कारणों से वहां छोड़ दिया गया था, जो सही नहीं है।" अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के बारे में पूछे जाने पर एलन मस्क ने कहा, "राष्ट्रपति के निर्देश पर हम उनकी वापसी में तेजी ला रहे हैं। यह एक तरह से हास्यास्पद है कि इसे अब तक स्थगित कर दिया गया था।"

ट्रंप ने दावा किया कि मस्क की कंपनी को सुनीता की वापसी को लेकर बाइडेन प्रशासन से हरी झंडी नहीं मिली थी। उन्होंने कहा, "वह (बाइडेन) उन्हें अंतरिक्ष में ही छोड़ने वाले थे। मुझे लगता है कि वह उन्हें अंतरिक्ष में ही छोड़ देते। क्या आप इस पर विश्वास भी कर सकते हैं?" वहीं सुनीता विलियम्स और विल्मोर को वापस लाने के स्पेस एक्स के मिशन के बारे में पूछे जाने पर मस्क ने कहा, "हम पहले भी कई बार अंतरिक्ष स्टेशन से यात्रियों को वापस ला चुके हैं और हमेशा सफल रहे हैं।" सुनीता विलियम्स की वापसी कब तक हो पाएगी, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि उन्हें वापस लाने में लगभग चार सप्ताह लगेंगे।”

ये भी पढ़ें:सुनीता विलियम्स की वापसी आसान नहीं, धरती पर कदम रखते ही घेर लेंगी ये मुसीबतें
ये भी पढ़ें:इस तारीख को धरती पर लौटेंगी सुनीता विलियम्स, NASA ने दिया बड़ा अपडेट
ये भी पढ़ें:ऐसी हालत में हैं जहां... ट्रंप के आरोपों के बाद सुनीता विलियम्स ने तोड़ी चुप्पी

इस बीच नासा ने एक बयान जारी कर कहा है कि वे दोनों फंसे अंतरिक्ष में फंसे नहीं थे और न ही उन्हें ISS में छोड़ा गया है। गौरतलब है कि भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स अपने साथी बुच विल्मोर के साथ बीते 8 महीने से अंतरिक्ष में फंसी हुई हैं। वे दोनों बोइंग स्टारलाइनर के यान में सवार होकर एक सप्ताह के मिशन के बाद वापस धरती पर लौटने वाले थे। हालांकि विमान में तकनीकी खराबियों की वजह से उनकी वापसी टल गई। उनकी वापसी का जिम्मा अब मस्क की स्पेस एक्स का सौंपा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें