Hindi Newsविदेश न्यूज़Champions Trophy 2025 Pakistan intel warns of Islamic State plot to kidnap foreigners

चैंपियंस ट्रॉफी में किडनैप हो सकते हैं पाकिस्तान आए विदेशी, खुफिया अलर्ट से मच गया हड़कंप

  • खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, ISKP के गुर्गों ने शहरों के बाहरी इलाकों में कई मकानों को किराए पर लेने की योजना बनाई है। वे जानबूझकर ऐसी जगहों का चयन करते हैं जहां सीसीटीवी कैमरे न लगे हों।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 04:06 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी में किडनैप हो सकते हैं पाकिस्तान आए विदेशी, खुफिया अलर्ट से मच गया हड़कंप

पाकिस्तान के खुफिया ब्यूरो ने इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) की नई साजिश को लेकर बड़ा दावा किया है। इसमें कहा गया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 देखने आने वाले विदेशियों के अपहरण का प्लान है। इसके बदले उनसे फिरौती के तौर पर मोटी रकम वसूली जा सकती है। माना जाता है कि यह आतंकी संगठन खासतौर से चीनी और अरब नागरिकों को टारगेट करता है। पाकिस्तानी आईबी की चेतावनी में कहा गया, ‘आईएसकेपी के लड़ाके ऐसे बंदरगाहों, हवाई अड्डों, कार्यालयों और होटलों की निगरानी कर रहे हैं जहां इन देशों से आने वालों की आवाजाही अधिक है।’

ये भी पढ़ें:इस्लामाबाद में मनाया गया विराट के शतक का जश्न, पाकिस्तानी भी कोहली के दीवाने
ये भी पढ़ें:शाहीन भाई कितना जलील करवाओगे? पाकिस्तान टीम के फैन ने अपने खिलाड़ियों को लपेटा

खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, ISKP के गुर्गों ने शहर के बाहरी इलाकों में कई मकानों को किराए पर लेने की योजना बनाई है। वे जानबूझकर ऐसी जगहों का चयन कर रहे हैं जहां सीसीटीवी कैमरे न लगे हों। ये ऐसे इलाके हैं जहां पर केवल रिक्शा या मोटरसाइकिल से पहुंचा जा सकता है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट में बताया गया कि अगवा करने के बाद रात के अंधेरे में ले जाकर लोगों को इन्हीं ठिकानों पर बंधक बनाया जाएगा। यह चेतावनी ऐसे समय में जारी हुई है, जब अंतरराष्ट्रीय आयोजनों को सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर पाकिस्तान पर सवाल उठ रहे हैं। पहले भी विदेशी नागरिकों की सुरक्षा को हल्के में लेने के आरोप इस्लामाबाद पर लग चुके हैं।

जब लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुआ हमला

गौरतलब है कि पिछले साल शांगला में चीनी इंजीनियरों पर हमला हुआ था। 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर अटैक किया गया। इन घटनाओं के चलते पाकिस्तान की सुरक्षा तैयारियों पर अक्सर संदेह पैदा होता रहा है। इस बीच, अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी (GDI) ने भी आईएसकेपी की ओर से हमलों को लेकर अलर्ट जारी किया है। उसने गुट से जुड़े कुछ लापता गुर्गों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं। ISKP से जुड़े अल अजैम मीडिया की ओर से बीते साल 19 मिनट का वीडियो जारी हुआ था। इसमें दावा किया गया कि क्रिकेट मुसलमानों के खिलाफ इंटेलेक्चुअल वार का एक पश्चिमी टूल है। यह खेल राष्ट्रवाद और प्रोपेगेंडा को बढ़ावा देता है, जो कि इस्लाम की जिहादी विचारधारा के खिलाफ है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का समर्थन करने के लिए तालिबान की भी आलोचना की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें