Hindi Newsविदेश न्यूज़Benjamin Netanyahus wife also got into trouble criminal investigation started

बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी भी उनके चलते मुश्किल में घिरीं, आपराधिक जांच शुरू हो गई

  • रविवार को स्टेट एटॉर्नी की तरफ से जारी पत्र में जानकारी दी गई है कि सारा नेतन्याहू के खिलाफ आपराधिक जांच चल रही है। इजरायल की विपक्ष की नेता नामा लजिमी के नाम यह पत्र लिखा गया था।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 08:56 AM
share Share
Follow Us on
बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी भी उनके चलते मुश्किल में घिरीं, आपराधिक जांच शुरू हो गई

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी सारा भी मुश्किल में घिरती नजर आ रही हैं। खबर है कि इजरायल की पुलिस ने उनके खिलाफ आपराधिक जांच शुरू कर दी है। यह जांच पति बेंजामिन से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों से जुड़ी हुई है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने पति के मुकदमे में मुख्य गवाह को धमकाने की कोशिश की थी।

रविवार को स्टेट एटॉर्नी की तरफ से जारी पत्र में जानकारी दी गई है कि सारा नेतन्याहू के खिलाफ आपराधिक जांच चल रही है। इजरायल की विपक्ष की नेता नामा लजिमी के नाम यह पत्र लिखा गया था। खास बात है कि लजिमी ने ही आरोप लगाए थे कि सारा ने नेतन्याहू के खिलाफ जारी मुकदमे से जुड़े सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश की है। उन्होंने जानकारी दी है कि 26 दिसंबर को जांच शुरू हुई थी।

एक टीवी शो में आरोप लगाए गए थे कि सारा ने पति के मुकदमे के मुख्य गवाह को धमकाने की कोशिश की थी। आरोप ये भी थे कि उन्होंने एटॉर्नी जनरल, उनके सहयोगी और अन्य लोगों को विरोध प्रदर्शन के जरिए भी परेशान करने की कोशिश की थी। एटॉर्नी दफ्तर से जानकारी मिली है कि इजरायल पुलिस मामले की जांच कर रही है, जिसमें साइबर विभाग भी मदद कर रहा है।

ये भी पढ़ें:भारत ट्रंप के शुरू किए टैरिफ वॉर से बच निकला, ऐसे किया इंटरनेशनल खेल
ये भी पढ़ें:चीन, कनाडा के बाद इस देश पर बिगड़े ट्रंप, फंडिंग रोकने तक की दी धमकी; क्या वजह

क्या हैं आरोप

नेतन्याहू के खिलाफ मई 2020 में ट्रायल शुरू हुआ था। पहले मामले में नेतन्याहू और उनकी पत्नी पर राजनीतिक लाभ पहुंचाने के लिए 2 लाख 60 हजार डॉलर से ज्यादा के कीमती चीजें स्वीकार करने के आरोप लगे थे। इनमें महंगी सिगार, जेवर और शराब समेत कई चीजें शामिल हैं। खास बात है कि वह इजरायल के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो पद पर रहते हुए मुकदमे का सामना कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें