Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़weather forecast imd issues yellow alert for heavy rain in many part of himachal pradesh

हिमाचल में 3 दिन आफत वाला मौसम; भारी बारिश का यलो अलर्ट, किस जिले में कैसा मौसम?

Himachal Pradesh Mausam: हिमाचल प्रदेश में मौसम के तेवर तीखे होने वाले हैं। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को जोरदार बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाSun, 23 Feb 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
हिमाचल में 3 दिन आफत वाला मौसम; भारी बारिश का यलो अलर्ट, किस जिले में कैसा मौसम?

Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश में मौसम के तल्ख तेवर दिखने वाले हैं। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को गरज चमक के साथ झमाझम बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। कुछ जगहों पर भारी बारिश देखी जा सकती है। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में शनिवार शाम से हल्की बारिश हुई। मनाली में 5 मिमी, कसोल में 2 मिमी, शिमला में 1.8 मिमी, कुफरी और कोटखाई में 1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

मौसम विभाग के मुताबिक, शिमला शहर के जुब्बड़हट्टी में ओले गिरे। बिलासपुर के कुछ हिस्सों में कोहरा देखा गया। रात में केलांग सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 9 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड किया गया। वहीं दिन में ऊना 26.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा। हिमाचल प्रदेश में 1 जनवरी से 23 फरवरी तक सर्दियों के मौसम में 52.5 मिमी बारिश हुई है जो 68 प्रतिशत कम है। बता दें कि इस सीजन में सामान्य बारिश 163 मिमी होती है।

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 25 फरवरी को राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना है। 26 से 28 फरवरी तक अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी देखी जा सकती है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश या बर्फबारी देखी जा सकती है। 23 और 24 फरवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने 25, 26 और 27 फरवरी को तीनों दिन यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 25 फरवरी को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। इसके बाद 26 फरवरी को उना, बिलासपुर और हमीरपुर में विभिन्न स्थानों पर ठंडा दिवस रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी बारिश देखी जा सकती है। इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं।

मौसम विभाग का कहना है कि 26 फरवरी को शिमला जिले के विभिन्न हिस्सों में भी मौसम खराब रहेगा। वहीं 27 फरवरी को उना, बिलासपुर और हमीरपुर में विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग स्थानों पर ठंडा दिवस और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। 27 फरवरी को ही चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी बारिश देखी जा सकती है। इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं।

मौसम विभाग ने 27 फरवरी को शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 25, 26 और 27 फरवरी को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 23 और 24 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना जताई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें