Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़pakistan airlines balloon found in hamirpur video of harassment of muslims in naidun city

हिमाचल के हमीरपुर में दिखा संदिग्ध गुब्बारा, माहौल बिगाड़ने वाला वीडियो भी वायरल

हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिले के करनेहरा गांव में शनिवार को एक विमान के आकार का गुब्बारा मिला। इस बीच नादौन शहर में माहौल खराब करने वाला एक वीडियो भी वायरल हो गया।

Krishna Bihari Singh भाषा, शिमलाSat, 26 April 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
हिमाचल के हमीरपुर में दिखा संदिग्ध गुब्बारा, माहौल बिगाड़ने वाला वीडियो भी वायरल

हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिले के करनेहरा गांव में शनिवार को एक विमान के आकार का गुब्बारा मिला। इस पर पाकिस्तान एयरलाइंस लिखा था। विमान के आकार के संदिग्ध गुब्बारे के मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने इसे जब्त कर लिया। हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहे हैं। इस बीच नादौन शहर में माहौल खराब करने वाला एक वीडियो भी वायरल हो गया।

बताया जाता है कि शुक्रवार को हमीरपुर और चंबा जिला आयुक्तों के कार्यालयों को उड़ाने की धमकी मेल के जरिए भेजे जाने के बाद तलाश अभियान चलाया गया था। कर्मचारियों को बाहर निकाला गया और परिसर की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें कुछ लोगों को नादौन शहर में कुछ मुस्लिमों को परेशान करते हुए दिखाया गया है।

वायरल वीडियो में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग एक साथ बिठाए गए नजर आ रहे हैं। कुछ लोग इनके नाम और काम के बारे में पूछने के साथ उनसे वंदे मातरम के नारे भी लगवा रहे हैं। वीडियो में ये लोग जोर से वंदे मातरम के नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं। इनसे भारत माता की जय और इंडियन आर्मी के नारे भी लगवाया जा रहा है। इनसे मारपीट के आरोप लगने की बातों को पुलिस ने गलत करार दिया है। पुलिस का कहना है कि इन लोगों से मारपीट नहीं की गई।

वायरल वीडियो में एक युवक यह कहता नजर आ रहा है कि अगले शुक्रवार को कोई भी यहां नजर नहीं आना चाहिए। युवक मुस्लिम लोगों से पूछ रहा है कि पहलगाम में केवल हिंदुओं को ही क्यों मारा गया। हमें तुम्हारे जैसों की की जरूरत नहीं है। स्थानीय थाना प्रभारी अधिकारी निर्मल सिंह ने वीडियो की पुष्टि की लेकिन कहा कि इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। क्षेत्र में माहौल शांतिपूर्ण है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें