Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Horrific road accident in Kullu Himachal bus carrying 25 to 30 passengers fell into a ditch driver died

हिमाचल में भीषण सड़क हादसा, 25-30 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी; 3 की मौत, 15 घायल

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के आनी उपमंडल में मंगलवार सुबह 25 से 30 यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस के गहरी खाई में गिर जाने से चालक की मौत हो गई।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, कुल्लूTue, 10 Dec 2024 02:02 PM
share Share
Follow Us on
हिमाचल में भीषण सड़क हादसा, 25-30 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी; 3 की मौत, 15 घायल

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के आनी उपमंडल में मंगलवार सुबह 25 से 30 यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस के गहरी खाई में गिर जाने से चालक की मौत हो गई है। कुल्लू के डीसी तोरुल एस रवीश ने एएनआई को बताया, बस चालक की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। न्यूज ऐजेंसी भाषा के अनुसार तीन लोगों के इस हादसे में मरने की बात सामने आई है। वहीं पन्द्रह अन्य लोग घायल हो गए हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार कुल्लू के जिला कलेक्टर तोरुल एस रवीश ने बताया कि बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। अन्य यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि हमारी टीम मौके पर मौजूद है। मामूली रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को रामपुर रेफर कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बस करनथल से आ रही थी और कुल्लू के अन्नी में श्वाड-नागन रोड के पास खाई में गिर गई है।

विजुअल्स में बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त दिख रही थी, जबकि घायल लोग जोरदार टक्कर के कारण वाहन से बाहर गिरकर जमीन पर पड़े हुए थे। दुर्घटना की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया। घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंची तो राहत कार्य और बचाव के लिए पुलिस दल भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गया था।

बीते महीने उत्तराखंड में हुए इसी तरह के सड़क हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई थी। तब खचाखच भरी तेज रफ्तार बस के हाइवे के तीखे मोड़ से फिसलकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी थी, जिसमें 36 यात्रियों की मौत समेत 27 अन्य घायल हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि 42 सीटों वाली बस में क्षमता से अधिक लोग सवार थे और उसमें चालक और कंडक्टर सहित 63 लोग सवार थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें