Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal pradesh weather changed due to western disturbence snowfall in shimla manali kullu

फिर बदला हिमाचल प्रदेस का मौसम, इन जिलों में बारिश और बर्फबारी; शिमला का मौसम कैसा

  • Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश का मौसम एक बार फिर से बदल गया है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है। कई जिलों में बारिश भी हो रही है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाFri, 27 Dec 2024 11:20 AM
share Share
Follow Us on
फिर बदला हिमाचल प्रदेस का मौसम, इन जिलों में बारिश और बर्फबारी; शिमला का मौसम कैसा

Himachal Pradesh Snowfall: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राज्य की पर्वत श्रंखलाओं पर बीती रात से बर्फबारी हो रहा है। वहीं राजधानी शिमला से सटे पर्यटन स्थल कुफ़री में आज सुबह से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है, जिससे पर्यटकों का आनंद दोगुना हो गया है। शिमला शहर और मनाली जैसे हिल्स स्टेशनों में घने बादल छाए हैं। यहां मौसम बर्फबारी के अनुकूल बना हुआ है। राज्य के मैदानी हिस्सों में कुछ जगह हल्की वर्षा हो रही है।

दिसम्बर में सीजन की तीसरी बर्फबारी

राज्य के पहाड़ी इलाकों में दिसम्बर में यह सीजन की तीसरी बर्फबारी हो रही है। इससे पहले आठ दिसम्बर और 23-24 दिसम्बर को भी बर्फबारी हुई थी। बर्फबारी का यह सिलसिला पर्वतीय इलाकों में खास तौर पर शिमला, कुल्लू, लाहौल स्पीति, किन्नौर, मंडी और चम्बा जिलों के ऊपरी इलाकों में देखा जा रहा है। इन क्षेत्रों में पिछली बर्फबारी के कारण कई सड़कें अवरुद्ध होने से परिवहन व्यवस्था चरमरा गई थी।

तीन दिन चलेगा बर्फ़बारी का दौर

हिमाचल प्रदेश में बिगड़े मौसम के कारण पर्यटन क्षेत्र में रौनक देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक़ 27, 28 और 29 दिसम्बर को राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। वहीं 30 और 31 दिसम्बर को मौसम साफ रहने की संभावना है। नए साल के पहले सप्ताह में यानी पहली और दो जनवरी को फिर से बर्फबारी का अनुमान है। मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान के चलते राज्य में बर्फबारी की चाह में पर्यटकों की तादाद में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

मौसम में आये इस बदलाव से समूचे प्रदेश में शीतलहर तेज़ हो गई है। राज्य के पांच शहरों का पारा शुक्रवार को माइनस में दर्ज किया गया। इनमें लाहौल-स्पीति के ताबो में -11 डिग्री, कुकुमसेरी में -7.2 डिग्री, समधो में -6.5 डिग्री, केलंग में -6.4 डिग्री औऱ कल्पा में -1.1 डिग्री शामिल हैं। इसके अलावा मनाली में 0.2 डिग्री, सराहन में 0.3 डिग्री, भुंतर में 1.1 डिग्री, भरमौर में 1.5 डिग्री, नारकण्डा में 1.6 डिग्री, रिकांगपिओ में 1.8 डिग्री, सियोबाग में 2.5 डिग्री, कुफ़री में 3 डिग्री सुंदरनगर में 3.1 डिग्री व शिमला में 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

बर्फबारी से तीन नेशनल हाईवे और 101 सड़कें बंद

इस बीच पिछले दिनों हुई बर्फबारी से अवरुद्ध कई सड़कें अभी तक बहाल नहीं हो पाई हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक राज्य भर में शुक्रवार सुबह तक तीन नेशनल हाइवे और 101 सड़कों पर यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध है। कुल्लू जिला में एनएच-3 और एनएच-305 जबकि लाहौल स्पीति में एनएच-505 बाधित है। ये हाइवे और सड़कों पिछले पांच दिनों से बंद हैं। इनमें सबसे ज्यादा 50 सड़क शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्रों कोटखाई, जुब्बल, रोहड़ू, रामपुर, चौपाल, कुपवी, कुमारसेन और डोडरा क्वार उपमंडलों की शामिल हैं। हालांकि शिमला जिला मुख्यालय से रोहड़ू, रामपुर और चौपाल को जाने वाली मुख्य सड़कों को बहाल कर दिया गया है। अब फिर से हो रही बर्फबारी से ऊपरी शिमला की सड़कें फिर ठप हो सकती हैं।

रिपोर्ट : यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें