Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal pradesh school education director suspended 4 school teachers for protesting against govt

हिमाचल सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट, 4 स्कूली शिक्षक सस्पेंड; बाकी की पहचान के आदेश

हिमाचल प्रदेश के स्कूलों के लिए एक निदेशालय बनाने के फैसले के खिलाफ विरोध का सुर बुलंद कर रहे शिक्षकों पर ऐक्शन शुरू हो गया है। शिमला में चार शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाSat, 26 April 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
हिमाचल सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट, 4 स्कूली शिक्षक सस्पेंड; बाकी की पहचान के आदेश

हिमाचल प्रदेश के स्कूलों के लिए एक निदेशालय बनाने के फैसले के खिलाफ विरोध करने पर शनिवार को शिमला में चार शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े चार शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश स्कूल शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने दिया। शिलाल में तैनात रणवीर चौहान और कुपवी में पोस्टेड दलवीर सिंह को भी सस्पेंड कर दिया गया। ये शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान स्कूल से अनुपस्थित पाए गए।

शिक्षा सचिव राकेश कंवर की ओर से जारी पत्र में निर्देश दिया गया है कि विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले और सरकार की नीति के खिलाफ 'अपमानजनक' बयान देने वाले सभी प्रदर्शनकारियों की पहचान की जाए और उन्हें निलंबित किया जाए।

निलंबित किए गए चार पीटीएफ शिक्षकों में ठियोग के कियारटू में तैनात जगदीश शर्मा, पालमपुर (कांगड़ा) के हनलोग में तैनात संजय, सिरमौर के सतौन के ढांग रूहाना में तैनात प्रताप ठाकुर और मंडी जिले के सुंदरनगर के पुराना बाजार में तैनात राम सिंह राव शामिल हैं।

इन सभी को सरकार के खिलाफ आगे आंदोलन नहीं करने की सलाह दी गई है। संदेश में कहा गया है कि स्कूल से उनकी अनुपस्थिति को बिना सेवा में व्यवधान के 'डाइस-नॉन' घोषित किया जाएगा। डायस-नॉन अवैध गैरहाजिरी है जिसके लिए वेतन या भत्ते नहीं दिए जाते लेकिन सेवा में व्यवधान नहीं आता है।

शिक्षा सचिव राकेश कंवर की ओर से जारी पत्र में आगे कहा गया है कि महासंघ के कुछ पदाधिकारियों ने ऑनलाइन काम करने, ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने और मिड डे मील का कोई भी काम करने से भी इनकार कर दिया था। यह सरकारी नियमों का उल्लंघन है। सरकार के इस ऐक्शन की सूबे में चर्चा हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें