Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Himachal Pradesh Heavy Rainfall Snowfall Warning For These Days IMD Weather Update

सावधान! हिमाचल में फिर बढ़ेगा सर्दी का प्रकोप, भारी बारिश के साथ बर्फबारी की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

  • मौसम विभाग के पुर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिन मौसम में बदलाव आएगा और भारी बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी। इससे तापमान में गिरावट आने से सर्दी का प्रकोप बढ़ेगा।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाMon, 24 Feb 2025 03:21 PM
share Share
Follow Us on
सावधान! हिमाचल में फिर बढ़ेगा सर्दी का प्रकोप, भारी बारिश के साथ बर्फबारी की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम शुष्क बना रहा। हालांकि राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास दर्ज किए गए। कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहा।

मैदानी जिला बिलासपुर में सोमवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला, जहां दृश्यता मात्र 50 मीटर रह गई। इसके अलावा राज्य में कुछ स्थानों पर हल्का पाला भी पड़ा। हालांकि कहीं भी बारिश, बर्फबारी या आंधी-तूफान की कोई रिपोर्ट नहीं है।

मौसम विभाग के ताजा पुर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिन मौसम में बदलाव आएगा और भारी बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी। इससे तापमान में गिरावट आने से सर्दी का प्रकोप बढ़ेगा। 25 फरवरी से दो मार्च तक राज्य भर में मौसम खराब रहेगा। खासतौर पर 25 से 28 फरवरी तक राज्य क अलग-अलग हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 25 फरवरी को कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। वहीं 26, 27 व 28 फरवरी को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है।

मौसम विभाग के मुताबिक 26 और 27 फरवरी को कुछ क्षेत्रों में शीतलहर और भारी बारिश-बर्फबारी की आशंका है। ऐसे में पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर ईरान और पाकिस्तान के पास चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जिससे पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से हिमाचल प्रदेश में आगामी दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि 26 से 28 फ़रवरी तक राज्य के पर्वतीय इलाकों में भारी हिमपात होने की आशंका है। इस दौरान शिमला, कुल्लू, चम्बा, किन्नौर, लाहौल स्पीति और मंडी व सिरमौर जिलों के ऊपरी इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछ सकती है। बर्फबारी से इन इलाकों में सड़क, बिजली व पानी की आपूर्ति पर असर पड़ सकता है। राज्य के टूरिस्ट हिल स्टेशनों शिमला, कुफ़री, नारकण्डा, मनाली, डल्हौजी, कसौल व चायल में भी टूरिस्टों को बर्फ का नज़ारा देखने को मिल सकता है। इससे पहले बीते सप्ताह हिल स्टेशनों पर बर्फबारी हुई थी।

लाहौल स्पीति और किन्नौर जिलों का माइनस में पारा

इस बीच राज्य के जनजातीय जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। लाहौल स्पीति और किन्नौर में सोमवार को न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया। लाहौल स्पीति के कूकुमसेरी, केलंग व ताबो में न्युनतम तापमान क्रमशः -11.2, -9.7 व -7.5 डिग्री रहा। वहीं किन्नौर जिला के कल्पा में पारा -1.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अन्य शहरों की बात करें तो शिमला में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री, सुंदरनगर में 7.3।डिग्री, भुंतर में 4 डिग्री, धर्मशाला में 4.8 डिग्री, ऊना में 6.4 डिग्री, सोलन में 5.2 डिग्री, पालमपुर में 5.5 और मनाली में 1.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

रिपोर्ट : यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें