Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़heavy snowfall in himachal pradesh, 174 roads closed including 3 National Highways; 683 transformers stopped working

भारी बर्फबारी से 'जम गया' हिमाचल, 3 NH सहित 174 सड़कें बंद; 683 ट्रांसफार्मर भी ठप

Snowfall in Himachal Pradesh : हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी बर्फबारी का कहर जारी है। बर्फबारी ने कई जिलों में जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। बिजली से लेकर सड़कें तक सब ठप हैं। प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है, लेकिन बर्फबारी से कार्यों में देरी हो रही है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाTue, 24 Dec 2024 11:11 AM
share Share
Follow Us on
भारी बर्फबारी से 'जम गया' हिमाचल, 3 NH सहित 174 सड़कें बंद; 683 ट्रांसफार्मर भी ठप

Snowfall in Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी बर्फबारी का कहर जारी है। शिमला के कुफरी, नारकण्डा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति सहित अन्य अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। इस बर्फबारी ने कई जिलों में जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। कई जिलों की सड़कें बर्फबारी से अवरुद्ध हो गई हैं, जिससे यातायात में भारी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। इस बर्फबारी ने न केवल सड़कों को अवरुद्ध किया है, बल्कि सैकड़ों ट्रांसफार्मर भी ठप हो गए हैं। इसके चलते कई उपमण्डलों में बिजली की आपूर्ति बंद हो गई है। प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है, लेकिन बर्फबारी और ठंड की वजह से कार्यों में देरी हो रही है।

तीन नेशनल हाइवे सहित 174 सड़कों पर यातायात बंद

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार सुबह तक प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के चलते तीन प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 174 सड़कें पूरी तरह से बंद हो गई हैं। शिमला जिला में सबसे ज्यादा 89 सड़कों पर यातायात बाधित है। इनमें जिला के ऊपरी इलाकों की सड़कें शामिल हैं। किन्नौर में 44, मंडी में 25, कांगड़ा में छह, कुल्लू में चार लाहौल स्पीति में दो और चम्बा में एक सड़क बंद है। कुल्लू में दो और लाहौल-स्पीति में एक राष्ट्रीय उच्च मार्ग बर्फबारी से बंद है। ऊना जिला में हुई वर्षा से तीन सड़कों पर आवाजाही ठप है।

ये भी पढ़ें:हिमाचल में तांता; अटल टनल के पास बर्फबारी में फंसे 1000 वाहन, पुलिस का फूला दम

ऊपरी शिमला की सड़कें बाधित, यात्रा से बचने की सलाह

शिमला जिले के ऊपरी इलाकों में जारी बर्फबारी के कारण कई प्रमुख सड़कें सोमवार से वाहनों के लिए अवरुद्ध हो गई हैं। इन सड़कों पर बर्फ और फिसलन के कारण यात्रा करना खतरनाक हो सकता है। पुलिस प्रशासन ने इन मार्गों पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी है।

शिमला पुलिस के मुताबिक, ठियोग-चौपाल सड़क खिड़की के पास, ठियोग-रोहड़ू सड़क खड़ापत्थर के पास, ठियोग-रामपुर सड़क नारकण्डा के पास और शिमला-कुफरी-ठियोग मार्ग, मशोबरा बाईफर्केशन से ठियोग तक अवरुद्ध है। शिमला पुलिस ने लोगों व पर्यटकों से आग्रह किया है कि वे इन मार्गों पर यात्रा न करें। यदि यात्रा अत्यंत आवश्यक हो, तो वैकल्पिक मार्गों का उपयोग किया जाए। साथ ही किसी भी आपात स्थिति में पुलिस से तुरंत संपर्क करने की अपील की गई है। आपातकालीन संपर्क नंबर 01772812344, 112 या निकटतम पुलिस स्टेशन पर उपलब्ध हैं। पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और यात्रियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है। इस बीच प्रशासन ने सड़कों को खोलने के लिए विशेष प्रयास शुरू किए हैं, लेकिन बर्फबारी के चलते सड़कें खुलने में समय लग सकता है।

सैकड़ों ट्रांसफार्मर ठप होने से बिजली आपूर्ति पर असर

बर्फबारी और तूफान के चलते राज्य में बिजली की आपूर्ति भी प्रभावित हो गई है। 683 ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं, जिससे हजारों घरों में बिजली गुल हो गई है। सिरमौर जिला में तूफान चलने से सर्वाधिक 456 ट्रांसफार्मर ठप हुए हैं। लाहौल-स्पीति में 139, मंडी में 54, किन्नौर में 27 और चम्बा में सात ट्रांसफार्मरों के खराब होने से बिजली गुल है। बिजली बोर्ड द्वारा इन ट्रांसफार्मरों को ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन बर्फबारी और ठंड के कारण राहत कार्यों में भी कठिनाई हो रही है। उम्मीद की जा रही है कि जैसे-जैसे मौसम ठीक होगा तो इन ट्रांसफार्मरों को जल्द से जल्द ठीक किया जाएगा।

पर्यटकों का बर्फ में मस्ती का माहौल

बर्फबारी के कारण राज्य के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ जुटी है। शिमला, कुफरी, नारकंडा, मनाली और डल्हौजी जैसे स्थानों पर पर्यटक बर्फबारी में मस्ती कर रहे हैं। बर्फ से ढकी सड़कें और पहाड़ों का मनोरम दृश्य पर्यटकों को खूब भा रहा है। शिमला और मनाली जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में लंबे समय बाद दिसंबर में हुई बर्फबारी से पर्यटन उद्योग को काफी लाभ हो रहा है। यहां बर्फबारी को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।

सात शहरों का माइनस में पारा

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, मंगलवार को राज्य के सात शहरों का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया। लाहौल स्पीति के कुकुमसेरी व समधो में पारा क्रमशः -6.9 डिग्री व -4.7 डिग्री, शिमला के नारकण्डा व कुफरी में क्रमशः -2.9 डिग्री व -1.5 डिग्री, किन्नौर के कल्पा में -2.8 डिग्री, रिकांगपिओ में -0.6 डिग्री और चम्बा के भरमौर में -0.7 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा मनाली में न्यूनतम तापमान 0.5, मंडी में 0.9 डिग्री,सराहन में 0.2 डिग्री औऱ शिमला में 1.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग के अनुसार, खदराला में 24 सेंटीमीटर बर्फ गिरी है। इसके अतिरिक्त सांगला में 16.5, शिलारू में 15.3, चौपाल व जुब्बल में 15-15, कल्पा में 13, निचार में 10 और शिमला में 7 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य के उच्च पर्वतीय व मध्यवर्ती इलाकों में आज भी वर्षा-बर्फबारी का अनुमान है, जबकि मैदानी भागों में मौसम साफ रहेगा। 25 व 26 दिसंबर को पूरे प्रदेश में मौसम के साफ रहने के आसार हैं। 27 से 30 दिसंबर तक पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से दोबारा वर्षा व बर्फबारी होने की उम्मीद है। 28 दिसंबर को कुछ हिस्सों में बिजली चमकने का येलो अलर्ट रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि 24 से 26 दिसंबर तक मैदानी इलाकों में घने कोहरे व शीतलहर का अलर्ट रहेगा।

रिपोर्ट : यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें