Hindi Newsहरियाणा न्यूज़BJP minister and MLA asking for votes during Janmashtami festival notice issued

जन्माष्टमी महोत्सव में वोट मांगने का आरोप, भाजपा के मंत्री और विधायक को आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस जारी

  • आरोप है कि 26 अगस्त को हिसार के बिश्नोई मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव के दौरान दोनों नेताओं ने लोगों से भाजपा के लिए वोट की अपील की, जो आचार संहिता का उल्लंघन माना जा रहा है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 08:00 PM
share Share
Follow Us on
जन्माष्टमी महोत्सव में वोट मांगने का आरोप, भाजपा के मंत्री और विधायक को आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस जारी

हरियाणा सरकार के मंत्री डॉ. कमल गुप्ता और फतेहाबाद से ​भाजपा विधायक दूड़ाराम पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगा है। हिसार के जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस मामले में नोटिस जारी करके उनसे जवाब मांगा है। आरोप है कि 26 अगस्त को हिसार के बिश्नोई मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव के दौरान दोनों नेताओं ने लोगों से भाजपा के लिए वोट की अपील की, जो आचार संहिता का उल्लंघन माना जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने दोनों नेताओं को एक घंटे के भीतर नोटिस का जवाब देने को कहा है।

धार्मिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएम नायब सिंह सैनी उपस्थित थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने की। इस दौरान डॉ. कमल गुप्ता और विधायक दूड़ाराम ने अपने संबोधन में भाजपा के समर्थन में वोट देने की अपील की, जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। शिकायत के साथ उनके भाषण के वीडियो भी जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजे गए, जिसके आधार पर यह नोटिस जारी किया गया।

परिवहन राज्य मंत्री गोयल को भी जारी हुआ नोटिस

तीन दिन पहले हरियाणा के परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल को चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था। गोयल पर आरोप है कि उन्होंने अपने क्षेत्र में रक्षा बंधन के अवसर पर बैग, दीवार घड़ी और कपड़े, पेन और रजिस्टर बांटे। जिस बैग में सामान दिया गया, उस पर उनकी फोटो भी लगी थी। बैग के भीतर जो भी सामान था, उस पर भी असीम गोयल व मुख्यमंत्री की फोटो लगी है। गोयल के फोटो लगे बैग और सामान वितरण की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जब वायरल हुए, तब रिटर्निंग ऑफिसर ने संज्ञान लेते हुए मंत्री असीम गोयल को इस बाबत नोटिस जारी किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें