पहलगाम में आतंकी हमले के बाद गुजरात में क्यों दबोच लिए गए सैकड़ों लोग? स्लीपर सेल कनेक्शन
पहलगाम में हमले के बाद गुजरात में भी पुलिस एक्शन मोड में है। पुलिस ने अवैध रूप से रहने वाले कम से कम 500 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है।
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत एक्शन मोड में है। भारत ने पाकिस्तानियों को भारत से निकलने का आदेश दे दिया है। इसके अलावा सिंधु नदी के जल को रोके जाने के बाद पाकिस्तानन में खलबली मची हुई है। वहीं अलग-अलग राज्यों में एजेंसियां अलर्ट पर हैं और संदिग्धों की धर पकड़ तेज हो गई है। अकेले गुजरात में ही कम से कम 500 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। ये लोग अवैध रूप से भारत में रह रहे थे।
पुलिस ने बड़ी संख्या में लोगों को हिरासत में लिया जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। गुजरात के राजकोट, महिसागर, सूरत और चंदोला इलाकों में पुलिसन ने ताबड़तोड़ ऐक्शन लिया और सैकड़ो लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि अलग-अलग इलाकों में अवैध रूप से रहने वालों का पता लगाया जा रहा है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के जॉइंट पुलिस कमिश्नर शरद सिंघल ने बताया कि उन्हें अहमदाबाद के घुसपैठियों को पकड़ने का आदेश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि अब तक अहमदाबाद में रहने वाले कुल 127 बांग्लादेशियों को पकड़ा गया है। इनमें से कई लोगों को बांग्लादेश वापस भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पहलगाम में हमले के बाद 500 के आसपास लोगों को हिरासत में लिया गया है। पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये बांग्लादेशी नागरिक हैं या नहीं। सही जानकारी मिलने के बाद डिपोर्टेशन शुरू कर दिया जाएगा।
गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि अब तक भारत में अवैध रूप से रहने वाले 1000 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया जा चुका है। संघवी ने कहा कि जो लोग गिरफ्तार किए गए हैं उनमें कुछ लोग अल-कायदा के लिए स्लीपर सेल का काम कर रहे थे। उन्होंने दावा किया है कि गिरफ्तार किए गए चार बांग्लादेशी अल कायदा के लिए स्लीपर सेल के रूप में काम कर रहे थे। उनकी पूरी डीटेल निकालने की कोशिश की जा रही है।
बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ 1960 के सिंधु जल समझौते को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा अटारी इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट को बंद कर दिया गया है। पंजाब और पाकिस्तान की सीमा पर अलर्ट है और लोगों से बॉर्डर इलाके के खेतों को खाली करने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।