Hindi Newsगुजरात न्यूज़Videos of female patients being examined went viral on social media shameful incident of Gujarat

गुजरात से सामने आया शर्मनाक मामला, अस्पताल में महिलाओं की जांच के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

  • मामले में पुलिस का कहना है कि FIR दर्ज कर ली गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर राजकोट पश्चिम की विधायक डॉ. दर्शिता शाह ने कहा कि उन्होंने पुलिस से मामले की जांच करने को कहा है।

Sourabh Jain भाषा, राजकोट, गुजरातTue, 18 Feb 2025 03:11 PM
share Share
Follow Us on
गुजरात से सामने आया शर्मनाक मामला, अस्पताल में महिलाओं की जांच के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

गुजरात में राजकोट शहर के एक अस्पताल के अंदर हुई महिला मरीजों की जांच के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मच गया है। घटना के बारे में बताते हुए एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा की गई महिला मरीजों की जांच के वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम और यूट्यूब पर प्रसारित हुए हैं। इन वीडियो में महिला मरीजों को अस्पताल के बंद कमरे में महिला डॉक्टर द्वारा जांच करते या नर्स द्वारा इंजेक्शन लगाते देखा जा सकता है।

पुलिस का कहना है कि वीडियो को देखकर लग रहा है कि उन्हें सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त किया गया है। इस मामले में साइबर क्राइम ब्रांच ने आईटी एक्ट की धारा 66E और 67 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिलाओं की जांच के ये वीडियो 'मेघा MBBS' नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए थे। कमेंट सेक्शन में टेलीग्राम के लिंक भी दिए गए थे, जहां से और भी वीडियो देखे जा सकते थे। इन लिंक्स में कुछ अश्लील कंटेंट देखने के लिए सब्सक्रिप्शन ऑफर भी दिए जा रहे थे।

टेलीग्राम ग्रुप बनाकर अपलोड किए 7 वीडियो

मामले की जानकारी देते हुए सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर अपराध) हार्दिक मकाडिया ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने यूट्यूब चैनल से जुड़ा एक टेलीग्राम ग्रुप बनाया था, जहां पर ये वीडियो अपलोड किए गए थे। उन्होंने कहा, ‘आरोपी ने यूट्यूब चैनल पर ऐसे 7 वीडियोज के कुछ स्क्रीनशॉट अपलोड किए और साथ में टेलीग्राम ग्रुप का लिंक दिया।'

'आरोपी ने ग्रुप के सदस्यों से इसी तरह के वीडियो देखने के लिए शुल्क देने को कहा था। सदस्यों को सदस्यता शुल्क देने के लिए आकर्षित करने के लिहाज से आरोपी ने इसी तरह के वीडियो से लिए गए स्क्रीन शॉट साझा किए थे।’ प्रारंभिक जांच में पता चला है कि टेलीग्राम ग्रुप पिछले साल सितंबर में शुरू किया गया था, जबकि यूट्यूब चैनल इस साल जनवरी में शुरू किया गया था।

मकाडिया ने कहा, ‘उस चैनल को बढ़ावा देने वाले टेलीग्राम ग्रुप में 90 से अधिक सदस्य हैं। वीडियो को देखकर लग रहा है कि उन्हें सीसीटीवी फुटेज से लिया गया है।'

सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऐसे ही एक वीडियो में एक नर्स और महिला मरीज को गुजराती भाषा में बात करते हुए सुना जा सकता है। पुलिस का कहना है कि अभी तक उस अस्पताल की पहचान नहीं हो पाई है, जहां ये वीडियो शूट किए गए थे। हालांकि सूत्रों का कहना है कि वीडियो राजकोट के एक पायल अस्पताल के प्रसव कक्ष के हैं।

अस्पताल बोला- हमने कुछ गलत नहीं किया

इस बीच पायल अस्पताल के एक अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘किसी ने हमारे फुटेज को हैक कर लिया होगा। हमने कुछ भी गलत नहीं किया है। हम पुलिस की जांच में सहयोग करेंगे।’

उधर इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और वकील गोपाल इटालिया ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘प्रसूति अस्पताल में महिला मरीजों के चेकअप के दर्जनों वीडियो सोशल मीडिया पर बेचे जाने के कांड का पर्दाफाश हुआ है। इस दौरान प्रसूति के 2100+ वीडियोज, अल्ट्रासाउंड के 1100+ वीडियोज, सर्जरी के 120+ वीडियोज, बच्चे के जन्म के 50+ वीडियोज, रेक्टल एक्ज़ामिनेशन के 110+ वीडियोज, ब्रेस्ट एक्सामिनेशन के 20+ वीडियोज समेत अन्य कई कैटेगरी के वीडियोज टेलीग्राम पर डाले गए हैं।'

AAP नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘टेलीग्राम वीडियो डाउनलोड करने का चार्ज आठ से दस हज़ार रुपए तक रखा गया था। वीडियो को डाउनलोड करने के लिए सब्सक्रिप्शन के साथ मेम्बरशिप रखी गई। पांच लाख से ज़्यादा लोगों ने वीडियो देखे।’

इसके बाद राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ‘अंदाजा लगाया जा रहा है कि मॉल, जिम, हॉस्पिटल, ब्यूटी पार्लर, सैलून, बस स्टेशन, मैरिज हॉल और बाथरूम के आपत्तिजनक वीडियो का भी व्यापार किया जा रहा है। गुजरात समेत देशभर में इस नेटवर्क के फैले होने की आशंका है। महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बेचे जाने के नेटवर्क का पर्दाफाश होने के बाद भी अभी तक मुख्यमंत्री या संबंधित मंत्री का कोई निवेदन सामने नहीं आया।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें