Hindi Newsगुजरात न्यूज़Gujarat bullet train project: First 100 meter long steel bridge span successfully launched on six-lane NH-48 near Nadiad

गुजरात में बुलेट ट्रेन के लिए NH-48 पर स्टील ब्रिज का पहला 100 मीटर स्पैन लॉन्च, क्या है खासियत

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए गुजरात में दिल्ली, मुंबई और चेन्नई को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-48 (एनएच-48) पर 2 गुना 100 मीटर लंबे स्टील ब्रिज का पहला 100 मीटर स्पैन लॉन्च कर दिया गया है। यह ब्रिज मेक इन इंडिया के तहत बना है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, अहमदाबाद। वार्ताSun, 27 April 2025 10:49 AM
share Share
Follow Us on
गुजरात में बुलेट ट्रेन के लिए NH-48 पर स्टील ब्रिज का पहला 100 मीटर स्पैन लॉन्च, क्या है खासियत

बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए गुजरात में दिल्ली, मुंबई और चेन्नई को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-48 (एनएच-48) पर 2 गुना 100 मीटर लंबे स्टील ब्रिज का पहला 100 मीटर स्पैन लॉन्च कर दिया गया है। यह ब्रिज मेक इन इंडिया के तहत बना है।

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) की ओर से शनिवार को जारी बयान के अनुसार, गुजरात में नाडियाद के पास एनएच-48 पर दो गुना 100 मीटर लंबे स्टील ब्रिज के पहले 100 मीटर स्पैन को लॉन्च किया गया। इस ‘मेक इन इंडिया’ स्टील ब्रिज में दो 100 मीटर लंबे स्टील स्पैन शामिल हैं, जिन्हें बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए एनएच-48 को पार करने के लिए योजनाबद्ध किया गया है, जिनमें से एक स्पैन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया है।

उन्होंने बताया कि एनएच-48 छह लेन (प्रत्येक तरफ तीन लेन) वाला सबसे व्यस्त राजमार्ग है। ब्रिज के पहले स्पैन को एक छोर से लगभग 200 मीटर तक खिसकाकर तीन लेन के बीच राजमार्ग पर लॉन्च किया गया। बेहद व्यस्त इस हाईवे पर यातायात का सुचारू प्रवाह सुनिश्चित करने और वाहन चालकों की दिक्कतों को कम करने के लिए, यह लॉन्चिंग प्रक्रिया योजनाबद्ध तरीके से पूरी की गई।

यूपी की वर्कशॉप में बना ब्रिज

इस स्टील ब्रिज के 100 मीटर स्पैन की ऊंचाई लगभग 14.6 मीटर, चौड़ाई 14.3 मीटर और वजन लगभग 1414 मीट्रिक टन है। उत्तर प्रदेश के हापुड़ के पास सालासर की वर्कशॉप में बने इस स्टील ब्रिज को 100 साल की अवधि के लिए डिजाइन किया गया है। इस पुल का निर्माण लगभग 57,200 टोर-शियर टाइप हाई स्ट्रेंथ बोल्टस, सीएस सिस्टम पेंटिंग और इलास्टोमेरिक बियरिंग के साथ किया गया है। ब्रिज को अस्थायी ट्रेस्टल्स पर जमीन से 14.9 मीटर की ऊंचाई पर स्थापित किया गया और इसे मेक एलॉय बार्स का उपयोग करते हुए 2 सेमी ऑटोमेंटिक जैक की स्वचालित प्रणाली से खींचा गया, जिनमें से प्रत्येक की क्षमता 250 टन है।

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए 28 स्टील ब्रिज की योजना बनाई गई है। इनमें से 11 स्टील ब्रिज महाराष्ट्र में और 17 गुजरात में हैं। गुजरात में रेलवे/डीएफसीसी ट्रैक, राजमार्ग और भिलोसा इंडस्ट्री पर सात स्टील ब्रिज का सफलतापूर्वक निर्माण किया जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें