Hindi Newsगुजरात न्यूज़Gujarat ATS arrests one person from Dwarka for spying for Pakistani agents

पाकिस्तानी दोस्त को खुफिया जानकारी पहुंचा रहा था गुजरात का शख्स,बदले में रोज मिल रही थी इतनी राशि

  • आरोपी दीपेश ने बताया कि वह पिछले 3 साल से ओखा जेट्टी पर कोस्ट गार्ड की नावों की मरम्मत का काम कर रहा है। उसने बताया कि करीब 7 महीने पहले वह फेसबुक पर 'साहिमा' नाम की प्रोफाइल के संपर्क में आया।

Sourabh Jain वार्ता, अहमदाबाद, गुजरातFri, 29 Nov 2024 08:19 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तानी दोस्त को खुफिया जानकारी पहुंचा रहा था गुजरात का शख्स,बदले में रोज मिल रही थी इतनी राशि

गुजरात ATS (आतंकवाद निरोधक दस्ता) ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी जानकारी पाकिस्तानी एजेंट को देने के आरोप में द्वारका शहर से एक शख्स को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने यह कार्रवाई खुफिया सूचना के आधार पर की। आरोपी शख्स का नाम दीपेशभाई बटुकभाई गोहेल है, जो कि भारतीय तटरक्षक बल के जहाजों के नाम और नंबर पाकिस्तान भेज रहा था। आरोपी का कहना है कि वह अपनी फेसबुक फ्रेंड को ये जानकारी भेज रहा था, बदले में उसे 200 रुपए रोजाना मिल रहे थे।

इस बारे में जानकारी देते हुए एटीएस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि एटीएस को पता चला कि जय अंबे सोसायटी, तीसरे फाटक के पास गांव आरभडा, ओखा मंडल देवभूमि-द्वारका में रहने वाला दीपेश पिछले कुछ समय से वॉट्सएप के जरिए पाकिस्तानी आर्मी या जासूसी एजेंसी ISI के किसी अधिकारी या एजेंट के संपर्क में है।

सूचना के आधार पर दीपेश गोहेल को पूछताछ के लिए गुजरात के अहमदाबाद एटीएस ऑफिस बुलाया गया। पूछताछ में पता चला कि वह पिछले तीन साल से ओखा जेट्टी पर कोस्ट गार्ड की नावों की मरम्मत का काम कर रहा है। उसने बताया कि करीब सात महीने पहले वह 'साहिमा' नाम की एक फेसबुक प्रोफाइल के संपर्क में आया।

साहिमा ने उसे बताया कि वह एक महिला है और पाकिस्तान नौसेना के लिए काम करती है। इसके बाद 'साहिमा' फेसबुक प्रोफाइल धारक ने वॉट्सएप के माध्यम से भी उससे संपर्क किया। इसी बीच, साहिमा ने दीपेश से उसके कामकाज के बारे में पूछा, तब उसने बताया कि वह ओखा पोर्ट पर डिफेंस बोट में वेल्डिंग, इलेक्ट्रिकल तथा फर्नीचर संबंधी काम करता है।

इसके बाद साहिमा ने उससे कहा कि अगर वह उसे ओखा बंदरगाह पर तैनात और वहां आने-जाने वाले तटरक्षक जहाज का नाम और नंबर बताएगा तो बदले में वह उसे दो सौ रुपए रोज के हिसाब से हर महीने 6 हजार रुपए उसके बैंक खाते में जमा करा देगी। जिसके बाद दीपेश ने हर दिन ओखा जेट्टी पर जाकर वहां मौजूद नावों के नाम और नंबर वॉट्सएप के जरिए साहिमा को भेजने लगा। साथ ही बदले में पैसे मंगवाने के लिए अपने दोस्तों के यूपीआई-लिंक्ड नंबर भी भेजने लगा।

आरोपी दीपेश गोहेल ओखा बंदरगाह पर आने-जाने वाले जहाजों की जानकारी पाकिस्तान पहुंचा रहा था।

एटीएस सूत्रों ने बताया कि दीपेश से मिली जानकारी के बदले साहिमा पिछले 7-8 महीनों में उसके दोस्तों के बैंक खातों में यूपीआई के माध्यम से 42,000 रुपए जमा कर चुकी है।

गुजरात एटीएस ने सत्यापन के दौरान दीपेश की कही बातों को सही पाया। इसके अलावा जिस वॉट्सएप नंबर पर साहिमा ने दीपेश गोहेल के साथ चैट की वह भी पाकिस्तान से संचालित होता पाया गया। जिसके बाद गुजरात एटीएस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि अबतक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि साहिमा सचमुच कोई महिला है या महिला के नाम पर कोई पुरुष दीपेश से जानकारी ले रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें