WhatsApp लाया बड़े काम का अपडेट, चैट फिल्टर्स में मिला बेहद जरूरी ऑप्शन
वॉट्सऐप चैट फिल्टर्स के लिए नया फीचर आया है। इस फीचर को iOS के लिए रोलआउट किया जा रहा है। नया फीचर यूजर्स को यह बताएगा कि उनके चैट फिल्टर्स में कितने अनरीड मेसेज पड़े हैं। वॉट्सऐप के इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है।

वॉट्सऐप में एक के बाद एक नए फीचर आ रहे हैं। इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए वॉट्सऐप ने एक और नया फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है। यह फीचर चैट फिल्टर्स से जुड़ा है। इसी साल जनवरी में WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.2.4 में बीटा यूजर्स को चैट फिल्टर्स में बैज काउंट फीचर दिया जा रहा है। इसमें हर चैट फिल्टर के लिए एक छोटा से नंबर बैज होता है, जो यूजर्स को यह बताता है कि उनके पर्सनल चैट्स, ग्रुप चैट्स या दूसरी क्रिएट की गई कस्टम कैटिगरी में कितने अनरीड मेसेज पड़े हैं।
ऐंड्रॉयड के बाद अब कंपनी इस फीचर को iOS यूजर्स के लिए भी रोलआउट करने की तैयारी कर रही है। WABetaInfo ने इस फीचर को टेस्टफ्लाइट पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.5.10.72 में देखा है।
WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
WABetaInfo ने इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में बीटा यूजर्स के लिए आए इस नए फीचर को आप देख सकते हैं। इसमें आपको हर चैट फिल्टर में अनरीड मेसेज की संख्या दिखेगी। इसका मतलब हुआ कि यूजर के वॉट्सऐप में अगर 5 अनरीड मेसेज पड़े हैं, तो उन्हें तो नंबर 5 दिखेगा। बैज काउंट यूजर्स के कस्टमाइज्ड फिल्टर्स के लिए भी काम करेगा।
नया फीचर यूजर्स को अनरीड मेसेजेस की फटाफट जानकारी देता है, ताकि यूजर जरूरी बातचीत चैट को मिस न करें। इस फीचर के आने से यूजर आसानी से यह तय कर सकेंगे कि उन्हें पहले किस चैट का रिप्लाइ करना है। उदाहरण के लिए यूजर के वॉट्सऐप में फैमिली और वर्क के लिए कस्टम फिल्टर मौजूद है। इसमें पड़े अनरीड मेसेजेस की संख्या के आधार पर यूजर के लिए यह तय करना आसान होगा कि उन्हें किस कन्वर्सेशन को पहले ओपन करना जरूरी है।
मैन्युअली चेक करने की जरूरत खत्म
यह फीचर उन यूजर्स के लिए बड़े काम का साबित हो सकता है, जो कई सारे ग्रुप और इंडिविजुअल चैट्स को मैनेज करते हैं। नया फीचर चैट ग्रुप और फिल्टर में अनरीड पड़े मेसेज को मैन्युअली चेक करने की जरूरत को खत्म करता है, जिससे यूजर्स का वॉट्सऐप एक्सपीरियंस और बेहतर होता है। कंपनी इस फीचर की बीटा टेस्टिंग कर रही है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।