जरूरी टिप्स: होली के रंगों में भीग गया आपका फोन तो फौरन करें ये काम
होली खेलते वक्त अगर आपका फोन पानी में या रंग में भीग जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ आसान स्टेप्स की जानकारी दे रहे हैं, जिनके चलते फोन को खराब होने से बचाया जा सकता है।

होली का त्योहार रंगों और मस्ती का मौका है, लेकिन इस दौरान अगर आपका फोन पानी या रंगों में भीग जाए, तो घबराने की जरूरत नहीं है। सही कदम उठाकर आप अपने फोन को खराब होने से बचा सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस स्थिति में आपको क्या करना चाहिए।
तुरंत फोन बंद करें
अगर आपका फोन गीला हो गया है, तो सबसे पहले उसे तुरंत बंद कर दें। ऐसा करने से शॉर्ट सर्किट होने का खतरा कम हो जाएगा।
कवर और सिम निकालें
फोन का बैक कवर, सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड निकालकर अलग रखें ताकि अंदर पहुंची नमी जल्दी सूख सके।
सूखे कपड़े से साफ करें
फोन को किसी साफ और सूखे कपड़े से हल्के हाथों से पोंछें। ध्यान रखें कि फोन को झटके या हिलाने-डुलाने से बचें, ताकि पानी अंदर और गहराई में ना चला जाए।
वैक्यूम क्लीनर या ड्रायर का सही उपयोग करें
अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर है, तो हल्की सेटिंग पर उसका उपयोग करें ताकि फोन के अंदर की नमी बाहर निकल जाए। हेयर ड्रायर का इस्तेमाल ना करें, क्योंकि गर्म हवा से फोन के सर्किट को नुकसान हो सकता है।
चावल या सिलिका जेल में रखें
फोन को एयरटाइट डिब्बे में सूखे चावलों या सिलिका जेल पैक्स के साथ 24-48 घंटे के लिए रख दें। ये पदार्थ नमी को सोखने में मदद करते हैं।
चार्जिंग और ऑन करने से पहले चेक करें
कम से कम 24 घंटे तक फोन को सूखने दें। पूरी तरह सूख जाने के बाद ही इसे चालू करने का प्रयास करें।
सर्विस सेंटर ले जाएँ (अगर जरूरी हो)
अगर फोन चालू नहीं हो रहा है या सही से काम नहीं कर रहा, तो उसे अधिक छेड़छाड़ ना करें और किसी अधिकृत सर्विस सेंटर पर ले जाएं।
इन बातों का पहले ही रखें ध्यान
होली खेलने से पहले फोन को वाटरप्रूफ पाउच में रखें या फिर वाटरप्रूफ फोन कवर का इस्तेमाल करें। इसके अलावा फोन को जेब में रखने की बजाय किसी सुरक्षित जगह पर रखें। अगर आप इन सावधानियों को अपनाएंगे, तो आपका फोन सुरक्षित रहेगा और होली की मस्ती भी बरकरार रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।