Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vodafone makes worlds first satellite video call with standard smartphone here is how

इस कंपनी ने रच दिया इतिहास, दुनिया में पहली बार सैटेलाइट की मदद से वीडियो कॉलिंग

वोडाफोन ने दुनिया में पहली बार सैटेलाइट की मदद से वीडियो कॉल किया गया है। कंपनी ने वादा किया है कि इसके सब्सक्राइबर्स को जल्द से जल्द सैटेलाइट कनेक्टिविटी का फायदा दिया जाएगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 30 Jan 2025 01:43 PM
share Share
Follow Us on
इस कंपनी ने रच दिया इतिहास, दुनिया में पहली बार सैटेलाइट की मदद से वीडियो कॉलिंग

टेलिकॉम कंपनी Vodafone ने बताया है कि इसने स्टैंडर्ड स्मार्टफोन के जरिए दुनिया में पहली बार सैटेलाइट के जरिए वीडियो कॉलिंग की है। वोडाफोन का दावा है कि यह वीडियो कॉल एक रिमोट लोकेशन से किया गया और पूरे यूरोप में इस खास टेक्नोलॉजी का फायदा मिलेगा। इस टेक का बेनिफिट साल के आखिर तक या फिर अगले साल 2026 में मिल सकता है।

यूरोप के मोबाइल ऑपरेटर वोडाफोन के CEO मार्गरीटा डेला वले को बीते सोमवार को वीडियो कॉल किया गया। यह कॉल कंपनी इंजीनियर रोवन चेसमर की ओर से किया गया था, जो वेल्स माउंटेड रेंज पर ऐसी जगह मौजूद थे जहां कोई नेटवर्क सिग्नल नहीं आता है। इस वीडियो कॉल को खास सैटेलाइट टेक्नोलॉजी की मदद से किया गया था।

ये भी पढ़ें:मौका! Vi ने लॉन्च किए दो सस्ते प्रीपेड प्लान, मिलेगा सालभर फ्री कॉलिंग का मजा

CEO ने इंटरव्यू में दी जानकारी

वोडाफोन CEO ने बुधवार को एक इंटरव्यू में इस कॉल के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "हम केवल सैटेलाइट सर्विस इस्तेमाल कर रहे थे, जिससे यूजर्स को नॉर्मल डिवाइस पर फुल मोबाइल एक्सपीरियंस मिले। हम दिखाना चाहते थे कि यूजर्स सैटेलाइट सेवा के जरिए टेक्स्ट से वीडियो डाटा तक ट्रांसमिट कर सकते हैं और इसीलिए हमने फुल वीडियो कॉल किया।" उन्होंने कहा, "हमारी कोशिश सब्सक्राइबर्स तक यह सेवा जल्द से जल्द लाने की है।"

खास टेक्नोलॉजी ऑफर करने के लिए वोडाफोन AST स्पेसमोबाइल सर्विस के पांच BlueBird सैटेलाइट्स इस्तेमाल कर रही है, जो लो-अर्थ ऑर्बिट में मौजूद हैं। इन सैटेलाइट्स की मदद यूजर्स को स्टैंडर्ड स्मार्टफोन्स में 120Mbps तक की स्पीड मिलेगी।

ये भी पढ़ें:इन फोन्स में मिलता है सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर, नया खरीदने से पहले देखें लिस्ट

आपको बता दें, टेलिकॉम कंपनियां नेटवर्क कवरेज में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए सैटेलाइट सेवाओं पर काम कर रही हैं और वोडाफोन भी इस रेस का हिस्सा बना है। लेटेस्ट फ्लैगशिप और प्रीमियम स्मार्टफोन्स में भी यूजर्स को सैटेलाइट कनेक्टिविटी का विकल्प दिया जा रहा है। सैमसंग के लेटेस्ट Galaxy S25 Ultra और iPhone लाइनअप्स भी सैटेलाइट से जुड़ सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें