28 दिन चलने वाला नया प्लान लाई यह कंपनी, फ्री कॉल्स के साथ मिलेगा इतना डेटा
Vodafone Idea ने अपने ग्राहकों के लिए 340 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को पूरे 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के साथ डेली 1GB डेली डेटा और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

भारत में तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर Vodafone Idea ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान को कंपनी ने चुपचाप अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर लिया है। इसकी कीमत 340 रुपये है। यह प्रीपेड प्लान अब सभी सर्किल के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। आइए एक नजर डालते हैं कि वीआई के नए 340 रुपये के प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को क्या-क्या मिलता है…

वीआई का 340 रुपये प्रीपेड प्लान
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, वोडाफोन आइडिया का नया 340 रुपये का प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को पूरे 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के साथ डेली 1GB डेली डेटा और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में 1GB एक्स्ट्रा डेटा भी शामिल है। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान में रोज का खर्च 12 रुपये के करीब आएगा, ऐसे में कई लोगों को यह किफायती प्लान न लगे। कंपनी मुंबई में रहने वाले ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर कर रही है।
वीआई वेबसाइट की लिस्टिंग के अनुसार, इस प्लान में कोई एडिशनल बेनिफिट नहीं मिलेगा, हालांकि टेलीकॉमटॉक ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि प्लान में रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट जैसे बेनिफिट्स भी मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।