Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़truecaller can identify unknown numbers on whatsapp too here is how

Truecaller ऐप का 'सीक्रेट' फीचर, WhatsApp पर भी पता चलेंगे अनजान नंबरों के नाम

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर आने वाले कॉल्स के कॉलर्स को भी Truecaller ऐप की मदद से आइडेंटिफाइ किया जा सकता है। हम ऐसा करने का तरीका यहां आपको बता रहे हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
Truecaller ऐप का 'सीक्रेट' फीचर, WhatsApp पर भी पता चलेंगे अनजान नंबरों के नाम

अनजान नंबरों से आने वाले कॉल्स की पहचान करने के लिए ढेरों स्मार्टफोन यूजर्स TrueCaller ऐप की मदद लेते हैं। इस लोकप्रिय कॉलर ID ऐप में एक काम का फीचर मिलता है, जिसके बारे में ढेरों यूजर्स को जानकारी नहीं है। आप फोन पर आने वाले कॉल्स के अलावा अन्य ऐप्स में आने वाले कॉल्स की भी पहचान कर सकता है और कॉलर का नाम स्क्रीन पर दिखा सकता है।

अगर आपको वॉट्सऐप पर भी अनजान नंबर्स से कॉल आती है तो Truecaller ऐप यूज करते हुए, उसकी पहचान भी आसानी से की जा सकती है। यह तरीका वॉट्सऐप के अलावा अन्य कॉलिंग ऐप्स पर भी काम करता है। आइए बताएं के Truecaller ऐप में आपको यह ऑप्शन कहां मिलेगा और इसे कैसे इनेबल करना है।

 

ये भी पढ़ें:Meta से अलग होंगे Instagram और WhatsApp? लग सकता है सबसे बड़ा झटका

Truecaller ऐप में करने होंगे ये बदलाव

1. मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर आने वाले कॉल्स के लिए लोगों के नाम पता लगाना चाहते हैं तो Truecaller ऐप ओपेन करें।

2. यहां स्क्रीन पर बाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करें, जिससे मेन्यू ओपेन हो जाएगा।

3. यहां से आपको सेटिंग्स दिखाई देंगी।

4. अब स्क्रॉल डाउन करें और Identify Numbers on Other Apps ऑप्शन के सामने दिख रहे टॉगल को इनेबल कर दें।

5. एक बार यह विकल्प ओपेन करने के बाद आपको कोई वॉट्सऐप कॉल आने पर भी कॉलर का नाम स्क्रीन पर दिखाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:आपके Aadhaar कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा? ये है पता लगाने का तरीका

वॉट्सऐप के अलावा अन्य थर्ड-पार्टी ऐप्स से आने वाले कॉल्स की भी आसानी से पहचान करते हुए यह ऐप आपको कॉल करने वाले का नाम दिखा देगा। कॉलर की जानकारी पता लगाने का यह बेहद कारगर और आसान तरीका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें