Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़top 5 smartphone offering 200mp camera available in india

200MP के कैमरा वाले टॉप 5 स्मार्टफोन, परफॉर्मेंस भी जबर्दस्त, लिस्ट में सैमसंग और वीवो भी

यहां हम आपको 200 मेगापिक्सल के कैमरा वाले टॉप 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं। इन फोन में आपको धांसू रियर कैमरा सेटअप के साथ बेहतरीन सेल्फी कैमरा भी मिलेगा। इसके अलावा इन फोन में पावरफुल प्रोसेसर और शानदार बैटरी भी दी गई है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 02:53 PM
share Share
Follow Us on
200MP के कैमरा वाले टॉप 5 स्मार्टफोन, परफॉर्मेंस भी जबर्दस्त, लिस्ट में सैमसंग और वीवो भी

इंडियन मार्केट में इस वक्त जबर्दस्त कैमरा स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन्स की कमी नहीं है। वहीं, अगर आप 200 मेगापिक्सल के कैमरा वाले बेस्ट फोन की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपकी थोड़ी मदद करने वाले हैं। यहां हम आपको 200 मेगापिक्सल के कैमरा वाले टॉप 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं। इन फोन में आपको धांसू रियर कैमरा सेटअप के साथ बेहतरीन सेल्फी कैमरा भी मिलेगा। ये डिवाइस परफॉर्मेंस में भी जबर्दस्त हैं। इसके अलावा इन फोन में शानदार बैटरी भी दी गई है। तो आइए जानते हैं 200 मेगापिक्सल के कैमरा वाले इन फोन के बारे में।

1. SAMSUNG Galaxy S25 Ultra 5G

सैमसंग का यह प्रीमियम फोन जबर्दस्त कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ चार रियर कैमरे ऑफर कर रही है। इनमें 200 मेगापिक्सल के वाइड ऐंगल 2x ऑप्टिकल क्वॉलिटी जूम लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा, एक 50 मेगापिक्सल का 5x ऑप्टिकल जूम और एक 10 मेगापिक्सल का 3x ऑप्टिकल जूम कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन के बाकी फीचर्स की बात करें, तो यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट फॉर गैलेक्सी प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में दिया गया क्वॉड एचडी+ डिस्प्ले 6.9 इंच का है। इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी।

2. REDMI Note 13 Pro+ 5G

कंपनी का यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है। इसके अलावा कंपनी इस फोन में एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर रही है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के बाकी फीचर्स के बारे में बात करें, तो इसमें आपको 6.67 इंच का 1.5K कर्व्ड 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। रेडमी का यह फोन डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा 5G प्रोसेसर से लैस है।

3. Vivo X200 Pro

वीवो X सीरीज का यह प्रीमियम फोन फोटोग्राफी के लिए जबर्दस्त है। इसमें आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरा मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल का ZEISS मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल कैमरा और एक 200 मेगापिक्सल का ZEISS टेलिफोटो कैमरा शामिल है। फोन के बाकी फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट दे रही है। फोन की बैटरी 6000mAh की है, जो 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

4. Samsung Galaxy S24 Ultra 5G

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा पिछले साल लॉन्च हुआ था। इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इनमें 200 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल और 2x ऑप्टिकल क्वॉलिटी जूम लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन के रियर में कंपनी एक 50 मेगापिक्सल और एक 10 मेगापिक्सल का कैमरा भी दे रही है। फोन का सेल्फी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। इसमें आपको 2600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल वाला 6.8 इंच का QHD+ Dynamic AMOLED 2x डिस्प्ले मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की है।

ये भी पढ़ें:7000mAh की बैटरी वाला ओप्पो का नया फोन, मिलेगी सुपरफास्ट चार्जिंग

5. REDMI Note 12 Pro+ 5G

रेडमी का यह फोन फोटोग्राफी के लिए एक बेहतरीन डिवाइस है। इसमें आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। इनमें 200 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन में आपको 6.67 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट ऑफर कर रही है।

(Photo: Digital Trends)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें