Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़top 5 affordable smartphone with 108mp main camera list also includes a oneplus device know details

108MP के मेन कैमरा वाले टॉप 5 किफायती फोन, सबसे सस्ता 10,999 रुपये का, लिस्ट में वनप्लस भी

यहां हम आपको मार्केट में मौजूद 5 धांसू स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं, जो 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा से लैस हैं। इस लिस्ट में वनप्लस का भी एक फोन शामिल है। इनमें सबसे सस्ता फोन मात्र 10,999 रुपये का है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 10:32 AM
share Share
Follow Us on
108MP के मेन कैमरा वाले टॉप 5 किफायती फोन, सबसे सस्ता 10,999 रुपये का, लिस्ट में वनप्लस भी

मार्केट में जबर्दस्त कैमरा सेटअप वाले फोन की भरमार है। वहीं, अगर आप कम बजट में एक तगड़ा कैमरा स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो हम आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन के बारे में बताने वाले हैं। यहां हम आपको मार्केट में मौजूद 5 धांसू स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं, जो 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा से लैस हैं। बेहतरीन रियर कैमरा सेटअप वाले इन फोन में आपको शानदार डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर के साथ दमदार बैटरी भी मिलेगी। इस लिस्ट में वनप्लस का भी एक फोन शामिल है। इनमें सबसे सस्ता फोन मात्र 10,999 रुपये का है। आइए जानते हैं इन फोन के बारे में।

1. POCO M6 Plus 5G

6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 10,999 रुपये है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन का डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 दिया गया है। फोन में दी गई बैटरी 5030mAh की है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

2. OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 15,618 रुपये है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन का डिस्प्ले 6.72 इंच का है। यह 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर पर काम करने वाले इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 67W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

3. Redmi 13 5G

फोन का 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट अमेजन इंडिया पर 11,968 रुपये का मिल रहा है। इसके रियर में आपको एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे देखने को मिलेंगे। इनमें मेन कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट दिया गया है। फोन की बैटरी 5030mAh की है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

4. POCO X6 Neo 5G

8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 11,999 रुपये है। फोन में कंपनी फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे रही है। इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। प्रोसेसर के तौर पर आपको इस फोन में डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन का डिस्प्ले 6.67 इंच का है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें:699 रुपये में मिल रहा जियो का 4G फोन, फीचर कमाल के, जियो सिनेमा का भी मजा

5. Tecno POVA 6 NEO 5G

6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन अमेजन इंडिया पर 11,999 रुपये का मिल रहा है। फोन में बैक पैनल पर कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है। यह कैमरा एआई फीचर्स के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर आपको इस फोन में डाइमेंसिटी 6300 5G चिपसेट मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें