Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़top 3 smartphone priced between rupees 6000 to 8000 list includes samsung motorola and realme

6 से 8 हजार रुपये के बीच की कीमत वाले तीन जबर्दस्त फोन, लिस्ट में सैमसंग, मोटोरोला और रियलमी

हम आपको यहां 6 से 8 हजार रुपये के बीच आने वाले मोटोरोला, सैमसंग और रियलमी के फोन्स के बारे में बता रहे हैं। इन किफायती स्मार्टफोन्स में आपको 50 मेगापिक्सल तक का मेन कैमरा मिलेगा। इन फोन की बैटरी 5200mAh तक की है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 01:09 PM
share Share
Follow Us on
6 से 8 हजार रुपये के बीच की कीमत वाले तीन जबर्दस्त फोन, लिस्ट में सैमसंग, मोटोरोला और रियलमी

6 से 8 हजार रुपये के बजट में नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपकी थोड़ी मदद करने वाले हैं। यहां हम आपको इस प्राइस सेगमेंट के तीन जबर्दस्त स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं। इस लिस्ट में सैमसंग, मोटोरोला और रियलमी के फोन शामिल हैं। किफायती दाम में आने वाले इन डिवाइसेज में आपको जबर्दस्त डिस्प्ले, बेस्ट-इन-क्लास प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल तक का मेन कैमरा मिलेगा। ये फोन 5200mAh तक की बैटरी के साथ आते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन के बारे में।

Realme NARZO N61

4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत अमेजन इंडिया पर 7499 रुपये है। आपको इस फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट वाला आई कंफर्ट डिस्प्ले देखने को मिलेगा। फोन 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में UNISOC T612 ऑफर कर रही है। यह फोन 32 मेगापिक्सल के मेन कैमरा से लैस है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Motorola G05

4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 7299 रुपये है। मोटोरोला के इस फोन में आपको 6.67 इंच का पंच-होल डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 1000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। इसमें कंपनी प्रोसेसर के तौर पर हीलियो G81 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। मोटोरोला के इस फोन की बैटरी 5200mAh की है।

ये भी पढ़ें:सैमसंग के 5G फोन्स पर कमाल की डील, 7 हजार रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट

Samsung Galaxy M05

4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 6,980 रुपये है। सैमसंग का यह एंट्री लेवल फोन कई धांसू फीचर्स से लैस है। इसमें आपको 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें कंपनी 5000mAh की बैटरी ऑफर कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें