Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़tecsox rockstar series party speaker launched at price rs 1999

2000 से कम में आया पावरफुल साउंड वाला स्पीकर, साथ में माइक भी, 6 घंटे बैटरी लाइफ

टेकसॉक्स ने भारत में रॉकस्टार सीरीज पार्टी स्पीकर लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1,999 रुपये है। स्पीकर डीप बास और क्लियर ऑडियो के साथ 30W हाई-पावर्ड साउंड देता है। कंपनी का कहना है कि यह 6 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
2000 से कम में आया पावरफुल साउंड वाला स्पीकर, साथ में माइक भी, 6 घंटे बैटरी लाइफ

कम बजट में दमदारा साउंड वाला स्पीकर तलाश रहे हैं, तो टेकसॉक्स का नया स्पीकर आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने भारत में रॉकस्टार सीरीज पार्टी स्पीकर लॉन्च करके अपनी लाइन-अप का विस्तार किया है। इसे खासतौर से पोर्टेबिलिटी और ड्यूरेबिलिटी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इस स्पीकर को आप इनडोर और आउटडोर दोनों तरह से यूज कर सकते हैं। इसकी कीमत भी बेहद कम है। चलिए डिटेल में बताते हैं...

पावरफुल साउंड और लंबी बैटरी लाइफ

स्पीकर डीप बास और क्लियर ऑडियो के साथ 30W हाई-पावर्ड साउंड देता है। कंपनी का कहना है कि यह 6 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है। इसमें चमकने वाले एलईडी लाइट्स भी लगी हैं, जो इसे खूबसूरत लुक देती हैं।

tecsox rockstar series party speaker

1599 रुपये में 40W साउंड वाला pTron Fusion यहां से खरीदें

स्पीकर के साथ माइक और रिमोट भी

स्पीकर में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, औक्स, यूएसबी और TWS (ट्रू वायरलेस स्टीरियो) मोड जैसे ऑप्शन शामिल हैं, जिससे इसे अलग-अलग तरह के डिवाइस के साथ आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। अच्छी बात यह है कि सस्ता होने के बावजूद, यह स्पीकर कराओके-रेडी है, और इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन का भी सपोर्ट मिलता है। इसके साथ में रिमोट कंट्रोल भी मिलता है, जिससे इसे दूर से भी कंट्रोल किया जा सकता है। स्पीकर IPX-रेटेड वाटरप्रूफ डिजाइन के साथ आता है, जो इसे पानी के छींटों से सुरक्षित रखता है।

इतनी है कीमत

भारत में टेकसॉक्स रॉकस्टार सीरीज पार्टी स्पीकर 1,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर उपलब्ध है। ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट के अलावा अमेजन से भी खरीद सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें