Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़SBI release new Warning about DeepFake Videos Targeting Customers Fake Schemes public caution notice

SBI ने की चेतावनी, भूलकर भी न आए इस Video के झांसे में वरना खाली हो जाएगा अकाउंट

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों और आम जनता को उसके टॉप मैनेजमेंट को गलत तरीके से पेश करने वाले डीपफेक वीडियो के बारे में चेतावनी जारी की है। जानें इस चेतावनी से जुड़ी हर एक डिटेल:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 02:11 PM
share Share
Follow Us on
SBI ने की चेतावनी, भूलकर भी न आए इस Video के झांसे में वरना खाली हो जाएगा अकाउंट

भारत में टेक्नोलॉजी का चलन तेज़ी से बढ़ रहा है। इस वजह से डिजिटल वित्तीय धोखाधड़ी और ऑनलाइन घोटाले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों और आम जनता को उसके टॉप मैनेजमेंट को गलत तरीके से पेश करने वाले डीपफेक वीडियो के बारे में चेतावनी जारी की है।

दरअसल सोशल मीडिया पर SBI के नाम से डीपफेक यानी फर्जी वीडियो वायरल हो रहे हैं। एसबीआई या उनके कोई भी शीर्ष अधिकारी ऐसी किसी भी निवेश योजना की पेशकश नहीं करते हैं जो किसी तरह के हाई रिटर्न का दावा करता हो। एसबीआई ने स्पष्ट किया है कि न तो बैंक और न ही उसके अधिकारी ऐसी योजनाओं से जुड़े हैं। SBI ने सभी को सतर्क रहने और इन धोखाधड़ी वाले दावों का शिकार होने से बचने की सलाह देते हैं।

ये भी पढ़ें:₹499 में पाएं तूफान की स्पीड से चलने वाला Unlimited 3300GB डेटा, कॉल का मजा

 

एसबीआई ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए एक सार्वजनिक सूचना शेयर की है। इन डीपफेक वीडियो में दावा किया गया है कि बैंक एक ऐसी योजना शुरू कर रहा है या उसका सपोर्ट कर रहा है जो उसके ग्राहकों के लिए मददगार हो सकती है और लोगों को इसमें निवेश करने की सलाह देता है। इस तरह अगर आप ऐसे किसी विडियो का शिकार हो कर इन्वेस्ट कर लेते हैं तो आप धोखाधड़ी का शिकार हो जाएंगे। इसके अतिरिक्त, घोटालेबाज अपनी योजनाओं में निवेश करने के लिए भी कह सकते हैं।

 

आप कैसे चेक सकते हैं कि कोई वीडियो डीपफेक है या नहीं

AI की मदद से डीपफेक वीडियो बनाए जाते हैं। ये वीडियो असली लगते हैं लेकिन इनकी बनावट एडवांस टेक्नोलॉजी की मदद से की जाती है। इसकी मदद से किसी इंसान के चेहरे से लेकर आवाज, शरीर तक बदला जा सकता है। यदि आप डीपफेक वीडियो की पहचान करना चाहते हैं तो झिलमिलाहट, छाया या धुंधलापन देखने का प्रयास करें। लोगों के चेहरों के किनारें। आप यह भी देख सकते हैं कि स्किन या तो बहुत चिकनी या बहुत रिंकल दिखाई देती है। पलकें झपकाने का अजीब पैटर्न भी होगा और होंठ के साथ तालमेल नहीं बिठा पाएंगे।

 

ये भी पढ़ें:OnePlus 13 और OnePlus 13R की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन देंगे भारत में दस्तक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें