₹12 हजार सस्ता हुआ 200MP के कैमरे वाला Samsung फोन, खुश कर देगी कीमत
200 मेगापिक्सल के मेन कैमरे वाला सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा 12 हजार रुपये के इंस्टेंट कैशबैक के साथ मिल रहा है। आप इस फोन को आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। यह बंपर डील 30 अप्रैल तक लाइव रहेगी।

सैमसंग के महंगे फोन को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। सैमसंग यूजर्स के लिए जबर्दस्त ऑफर लाया है। ऑफर में आप 200 मेगापिक्सल के मेन कैमरा वाले Samsung Galaxy S25 Ultra को 12 हजार रुपये के इंस्टेंट कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं। फोन के 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 129999 रुपये है। 12 हजार रुपये के कैशबैक के बाद यह 117999 रुपये में आपका हो जाएगा। यह धांसू डील इस फोन के टाइटेनियम सिल्वरब्लू कलर वेरिएंट पर दी जा रही है। आप इस इस फोन को 3278 रुपये की शुरुआती नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा पर दिया जा रहा यह ऑफर 30 अप्रैल तक लाइव रहेगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 6.9 इंच का Quad HD+ डाइनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में गोरिल्ला आर्मर 2 ऑफर कर रही है। सैमसंग का यह फोन 12जीबी रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे दिए गए हैं।
इनमें 200 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस, एक 5x ऑप्टिकल जूम वाला 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 3x ऑप्टिकल जूम वाला 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए सैमसंग के इस फोन में आपको 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। ओएस की बात करें, तो यह फोन OneUI 7 पर काम करता है।
इस फोन में आपको कई धांसू एआई फीचर भी मिलेंगे, जिनमें राइटिंग असिस्ट, ड्रॉइंग असिस्ट और सर्कल टू सर्च भी शामिल है। सैमसंसग का यह फोन टाइटेनियम सिल्वरब्लू, टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम ब्लैक और टाइटेनियम वाइटसिल्वर कलर ऑप्शन में आता है। वहीं, कंपनी की वेबसाइट पर आपको टाइटेनियम जेटब्लैक, टाइटेनियम जेडग्रीन और टाइटेनियम पिंकगोल्ड कलर ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे।
(Photo: digitaltrends)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।