सैमसंग की नई स्मार्टफोन सीरीज के दीवाने हुए यूजर, 21 दिन में बिक गए 10 लाख फोन, गजब हैं फीचर
Galaxy S25 Series ने कमाल कर दिया है। इस सीरीज के डिवाइस यूजर्स को इतने पसंद आए कि केवल साउथ कोरिया में ही 21 दिन में इसके 1 मिलियन (10 लाख) यूनिट बिक गए। गैलेक्सी S25 सीरीज ने 11 दिन में 1.3 मिलियन (13 लाख) प्री-ऑर्डर करके मार्केट में खलबली मचा दी थी।

सैमसंग की लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज - Galaxy S25 Series ने कमाल कर दिया है। इस सीरीज के डिवाइस यूजर्स को इतने पसंद आए कि केवल साउथ कोरिया में ही 21 दिन में इसके 1 मिलियन (10 लाख) यूनिट बिक गए। यह गैलेक्सी सीरीज के इतिहास में सबसे फास्ट सेल है। इससे पहले गैलेक्सी S24 ने इस आंकड़े को 28 दिन में छुआ था। सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज ने 25 दिन में फास्टेस्ट सेलिंग गैलेक्सी लाइनअप का रिकॉर्ड बनाने वाले गैलेक्सी नोट 10 को भी पीछे छोड़ दिया है।
11 दिन में 1.3 मिलियन प्री-ऑर्डर
गैलेक्सी S25 सीरीज ने 11 दिन में 1.3 मिलियन (13 लाख) प्री-ऑर्डर करके मार्केट में खलबली मचा दी थी। सैमसंग ने इस सीरीज की कामयाबी का श्रेय स्नैपड्रैगन के फ्लैगशिप प्रोसेसर के जरिए डिवाइसेज की बेहतर परफॉर्मेंस, स्लिम और लाइटवेट डिजाइन के साथ पर्सनलाइज्ड गैलेक्सी एआई फीचर्स को दिया। कंपनी के सर्वे के अनुसार गैलेक्सी S25 सीरीज की धांसू सेल का सबसे बड़ा कारण इसकी परफॉर्मेंस, लेटेस्ट प्रोसेसर और मेमरी कैपेबिलिटी है।
मिलता है 200MP तक का कैमरा
गैलेक्सी S25 सीरीज में कंपनी टाइटेनियम फ्रेम और 200 मेगापिक्सल तक का कैमरा ऑफर कर रही है। टोटल सेल में 50% योगदान गैलेक्सी S25 सीरीज के इन दो फीचर का रहा। सर्वे में यह भी बताया गया कि सीरीज के अल्ट्रा वेरिएंट के लिए टाइटेनियम सिल्वर ब्लू और टाइटेनियम वाइट सिल्वर की डिमांड सबसे ज्यादा रही। वहीं, गैलेक्सी S25 और गैलेक्सी S25 प्लस का आइस ब्लू और सिल्वर शैडो कलर वेरिएंट यूजर्स की पहली पसंद रहे।
सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज के नए फोन हुए लॉन्च
सैमसंग ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन - Galaxy A56 5G और Galaxy A36 5G को लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी A36 की शुरुआती कीमत 32,999 रुपये है। वहीं, गैलेक्सी A56 5G 41,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है। कंपनी इन फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। दोनों फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं। A56 में प्रोसेसर के तौर पर Exynos 1580 चिपसेट दिया गया है। वहीं, A36 में कंपनी स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 ऑफर कर रही है। फोन्स का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए इनमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
(Photo: sam mobile)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।