Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy s25 edge leaked hands on video shows design of the real device

लॉन्च से पहले दिखा सैमसंग के नए फोन का जबर्दस्त लुक, मिलेगा स्लिम डिजाइन, फीचर भी तगड़े

सैमसंग गैलेक्सी S25 एज का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें इस फोन के स्लिम डिजाइन को गैलेक्सी Z फोल्ड 6 से कंपेयर किया गया है। हालांकि, इस वीडियो को बाद में हटा लिया गया। सैमसंग का यह फोन दमदार कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर से लैस हो सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 11:51 AM
share Share
Follow Us on
लॉन्च से पहले दिखा सैमसंग के नए फोन का जबर्दस्त लुक, मिलेगा स्लिम डिजाइन, फीचर भी तगड़े

सैमसंग अपनी गैलेक्सी S सीरीज के नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस फोन का नाम गैलेक्सी S25 Edge है। कंपनी ने इस फोन को पिछले महीने हुए गैलेक्सी S25 सीरीज के लॉन्च इवेंट में इस अपकमिंग डिवाइस को शोकेस किया था। फोन की लॉन्च डेट को अभी कंपनी ने कन्फर्म नहीं किया है। इसी बीच आई गिजमोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार यूट्यूबर Alexis Garza ने इस फोन का एक हैंड्स-ऑन वीडियो शेयर किया है, जिसमें इस फोन की तुलना गैलेक्सी Z फोल्ड 6 से की गई और इसके स्लिम प्रोफाइल को दिखाया गया है। हालांकि, यह वीडियो अब हटा लिया गया है, लेकिन इस वीडियो के आने से इस फोन के अल्ट्रा-थिन डिजाइन और खास हार्डवेयर डीटेल सामने आ गए हैं।

Photo: Gizmochina

सेरेमिक फिनिश वाला रियर लुक

लीक रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी S25 एज सैमसंग के सबसे स्लिम फोन्स में से एक होगा। बताया जा रहा है कि इस फोन का थिकनेस लेवल 5.48mm हो सकता है। हाल में आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि फोन का बैक पैनल सेरेमिक फिनिश वाला होगा, जो इस डिवाइस को काफी प्रीमियम लुक देगा। फोन का कैमरा मॉड्यूल दिखने में गैलेक्सी Z फोल्ड 6 जैसा है, लेकिन इसका साइज थोड़ा छोटा है। फोन में ऑफर की जाने वाली बैटरी 4000mAh की हो सकती है।

मिल सकता है स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार सैमसंग के इस फोन में आपको 6.7 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। स्लिम बिल्ड के बावजूद भी फोन की परफॉर्मेंस के साथ समझौता नहीं किया गया है। वीडियो में दिखाए गए AIDA64 ऐप के अनुसार फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट पर काम करता है। कंपनी इस डिवाइस को 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। फोन के कैमरा डीटेल्स के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें:50MP के सेल्फी कैमरा वाला मोटोरोला फोन हुआ ₹5500 सस्ता, ओप्पो पर ₹9999 की छूट

शानदार कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद

AIDA64 ऐप में दिखाया गया है कि फोन 12 मेगापिक्सल के तीन सेंसर से लैस होगा। हालांकि, लीक रिपोर्ट्स के अनुसार फोन में 200 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस फोन में ब्लूटूथ 5.4 ऑफर कर सकती है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में पक्के तौर पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को MWC 2025 में शोकेस कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें