Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy A26 support pages go live globally launch soon in india have 8GB RAM 120Hz refresh rate 5000mAh battery

8GB रैम, 120Hz डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी के साथ आ रहा Samsung का नया फोन, मिड-रेंज में होगी कीमत

सैमसंग जल्द एक नया मिड रेंज स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है। सैमसंग के नए फोन का नाम गैलेक्सी A26 होगा। इस फोन का सपोर्ट पेज लाइव हो गया है जिससे पता चलता है कि फोन जल्द लॉन्च होने वाला है। गैलेक्सी A26 में 8GB रैम, 120Hz रेफेश रेट के साथ आने वाली डिस्प्ले मिलेगी:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 12:08 PM
share Share
Follow Us on
8GB रैम, 120Hz डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी के साथ आ रहा Samsung का नया फोन, मिड-रेंज में होगी कीमत

सैमसंग का नया गैलेक्सी A26 जल्द भारत और ग्लोबली लॉन्च हो सकता है। इसके सपोर्ट पेज भी ग्लोबल मार्केट में लाइव हो गए हैं। अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन लेटेस्ट डेवेलपमेंट फोन के लॉन्च का संकेत देता है। गैलेक्सी A26 को लेकर काफी समय से अफवाह चल रही है और इसके भारत में भी आने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy A26 का सपोर्ट पेज

गैलेक्सी A26 का सपोर्ट पेज यूके, आयरलैंड और लैटिन अमेरिका में सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव हो गए हैं। डिवाइस के नाम का उल्लेख नहीं किया गया है लेकिन मॉडल नंबर SM-A26B/DS को पहले भी सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है जिससे पता चलता है कि गैलेक्सी A26 से जुड़ा है।

सपोर्ट पेज से डिवाइस के बारे में कोई डिटेल नहीं मिलती हैं लेकिन यह इन बाजारों में फोन के लॉन्च की पुष्टि करता है जिससे यह कन्फर्म होता है कि फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। गैलेक्सी A26 के भारत में भी लॉन्च होने की उम्मीद है। चल रही अफवाहों और लीक के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी ए26, गैलेक्सी ए36 और गैलेक्सी ए56 को लेटेस्ट गैलेक्सी A-सीरीज़ फोन के रूप में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है।

Samsung Galaxy A26 के फीचर्स

डिज़ाइन: लीक के मुताबिक, गैलेक्सी ए26 के कैमरा मॉड्यूल थोड़ा अलग होगा। ऐसा कहा जा रहा है कि फोन में फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच है जो गैलेक्सी A25 की तरह पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ आता है।

प्रोसेसर: गैलेक्सी A26 को इन-हाउस Exynos 1280 SoC प्रोसेसर के साथ आने की खबर है, लेकिन रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि यह गैलेक्सी S24 FE की तरह ही Exynos 2400e के साथ आ सकता है।

डिस्प्ले: गैलेक्सी A26 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.64/6.7-इंच FHD+ डिस्प्ले हो सकता है। यह Galaxy A25 से थोड़ा बड़ा होगा, जिसमें 6.5 इंच की स्क्रीन है।

बैटरी और चार्जिंग: इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी होगी। इसकी FCC लिस्टिंग में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की भी पुष्टि हुई है।

अन्य फीचर्स: गैलेक्सी A26 के आउट ऑफ़ बॉक्स One UI 7 के साथ Android 15 हो सकता है। फोन के 8GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ उपलब्ध होने की उम्मीद है।

प्राइस: उम्मीद है कि गैलेक्सी ए26 की कीमत गैलेक्सी ए25 के आसपास ही होगी, जिसे भारत में 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें