Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme neo 7 se all set to launch on 25th february may offer 7000mah battery

25 फरवरी को आ रहा Realme का तगड़ा फोन, मिल सकती है 7000mAh की बैटरी, प्रोसेसर भी दमदार

रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन नियो 7 SE की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। कंपनी का यह फोन 25 फरवरी को मार्केट में एंट्री करेगा। नियो 7 SE डाइमेंसिटी 8400 मैक्स प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन की बैटरी 7000mAh की हो सकती है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 09:42 AM
share Share
Follow Us on
25 फरवरी को आ रहा Realme का तगड़ा फोन, मिल सकती है 7000mAh की बैटरी, प्रोसेसर भी दमदार

रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन Realme Neo 7 SE की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। कंपनी का यह फोन 25 फरवरी को मार्केट में एंट्री करेगा। रियलमी इस डिवाइसेज को सबसे पहले चीन में लॉन्च करेगी। कंपनी ने Realme Neo 7x की लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। उम्मीद की जा रहा है कि यह भी 25 फरवरी को नियो 7 SE के साथ ही लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने पिछले महीने ही कन्फर्म कर दिया था कि नियो 7 SE डाइमेंसिटी 8400 मैक्स प्रोसेसर के साथ आएगा। आइए जानते हैं कंपनी इन डिवाइसेज में क्या कुछ ऑफर कर सकती है।

रियलमी नियो 7 SE

फोन के पहले टीजर के अनुसार कंपनी इस फोन में फ्लैट डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। इसके बैक पैनल पर आपको एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। फोन के मेशा ब्लू एडिशन में लाल रंग का पावर बटन दिया गया है। यह फोन सिल्वर एडिशन में भी आएगा। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो फोन में आपको डाइमेंसिटी 8400 मैक्स चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन के बाकी फीचर नियो 7 वाले हो सकते हैं। इस हिसाब से फोन 6.78 इंच के फ्लैट OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जो 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजॉलूशन ऑफर करेगा।

Photo: Gizmochina

फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। कंपनी इस फोन को 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। साथ ही इसमें आपको 7000mAh की बैटरी और 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग भी मिल सकती है। इसकी कीमत 2 हजार युआन (करीब 24 हजार रुपये) हो सकती है।

ये भी पढ़ें:जियो, एयरटेल छूटे पीछे, यह कंपनी दे रही जियो हॉटस्टार वाला सस्ता प्लान

रियलमी नियो 7x

यह स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 प्रोसेसर वाला दुनिया का पहला फोन हो सकता है। इसमें कंपनी फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दे सकती है। फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिल सकता है। इसका सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का हो सकता है। फोन में आपको 6000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। फोन का प्री-ऑर्डर शुरू हो गया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह नियो 7 SE के साथ ही लॉन्च हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें