Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme GT 8 Pro may launch with 7000mah battery and many upgrades Here are the details

आ रहा है 7000mAh बैटरी वाला Realme फोन, Snapdragon प्रोसेसर और धांसू फीचर्स

रियलमी के अगले फ्लैगशिप फोन से जुड़े नए लीक्स सामने आए हैं। पता चला है कि Realme GT 8 Pro में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 7000mAh बैटरी और पावरफुल परफॉर्मेंस वाला Snapdragon प्रोसेसर दिया जाएगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 05:13 PM
share Share
Follow Us on
आ रहा है 7000mAh बैटरी वाला Realme फोन, Snapdragon प्रोसेसर और धांसू फीचर्स

चाइनीज टेक ब्रैंड रियलमी अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 8 Pro पर काम कर रहा है। हाल ही में एक लोकप्रिय चीनी टिप्सटर ने इस डिवाइस के संभावित स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह स्मार्टफोन नेक्स्ट-जेनरेशन Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर के साथ आएगा और इसे इस साल के आखिर तक लॉन्च किए जाने की संभावना है।

Realme GT 8 Pro लॉन्च के बाद Redmi K90 Pro, iQOO 15 सीरीज और OnePlus 14 जैसे डिवाइसेज को टक्कर दे सकता है, जो साल के आखिर तक चाइनीज मार्केट का हिस्सा बन सकते हैं। पिछले साल Realme GT 7 Pro को नवंबर में मार्केट का हिस्सा बनाया गया था, इसलिए GT 8 Pro का लॉन्च भी लगभग इसी वक्त हो सकता है।

 

ये भी पढ़ें:₹20 हजार से कम में 5G स्मार्टफोन डील्स; OnePlus, Realme और iQOO लिस्ट में

Realme GT 8 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशंस

लोकप्रिय टिप्सटर स्मार्ट पिकाचू ने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया है कि Realme GT 8 Pro में सबसे पावरफुल Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर दिया जाएगा। इस फोन में यूजर्स को 2K रेजॉल्यूशन के साथ फ्लैट OLED डिस्प्ले मिल सकता है। सिक्योरिटी और ऑथेंटिकेशन के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।

उम्मीद है कि इस डिवाइस में 7,000mAh से ज्यादा क्षमता वाली बैटरी मिल सकती है। इसमें पिछली जेनरेशन की तरह ही पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा। हालांकि, अन्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। मौजूदा GT 7 Pro के मुकाबले इसे कई अपग्रेड्स दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:₹15 हजार से कम में बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स, तगड़ी छूट पर मिल रहे हैं टॉप मॉडल

ऐसे हैं Realme GT 7 Pro के मुख्य फीचर्स

Realme GT 7 Pro में 6.78-इंच 8T LTPO Eco² OLED+ स्क्रीन, 2780×1264 पिक्सल रेजोल्यूशन और 6000 निट्स पीक ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले मिलता है। इसमें Snapdragon 8 Elite 3nm प्रोसेसर। इसमें Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 दिया गया है और 5,800mAh क्षमता वाली बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।

फोन के बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा (OIS सपोर्ट, f/1.8 अपर्चर), 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा (f/2.2 अपर्चर) और 50MP 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा (f/2.65 अपर्चर, 120x हाइब्रिड जूम) दिया गया है। 16MP सेल्फी कैमरा वाले फोन में IP68+IP69 रेटिंग दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें