Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme GT 6 available again with heavy discount in flipkart month end mobile festival sale

120W की फास्ट चार्जिंग वाला फोन फिर हुआ 2 हजार रुपये सस्ता, कैशबैक भी, 28 फरवरी तक मौका

120W की फास्ट चार्जिंग और 50 मेगापिक्सल के दो कैमरे वाला रियलमी GT 6 फ्लिपकार्ट की मंथ एंड मोबाइल फेस्टिवल सेल में 2 हजार रुपये की छूट के साथ मिल रहा है। आप इस फोन को कैशबैक और एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 04:26 PM
share Share
Follow Us on
120W की फास्ट चार्जिंग वाला फोन फिर हुआ 2 हजार रुपये सस्ता, कैशबैक भी, 28 फरवरी तक मौका

पावरफुल परफॉर्मेंस और शानदार कैमरा सेटअप वाले फोन की तलाश में हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। रियलमी GT सीरीज का पावरफुल फोन एक बार फिर फ्लिपकार्ट की डील में बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं Realme GT 6 की। रियलमी के इस फोन का 16जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट फ्लिपकार्ट की मंथ एंड मोबाइल फेस्टिवल सेल में भारी छूट के साथ मिल रहा है। फोन की कीमत 37,999 रुपये है। 28 फरवरी तक चलने वाली इस सेल में यह फोन 2 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ आपका हो सकता है।

फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में आप इसकी कीमत को 23,600 रुपये तक कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। रियलमी का यह फोन 120W की फास्ट चार्जिंग, स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 और 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा से लैस है।

Realme GT 6 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

रियलमी के इस फोन में आपको 1264 x 2780 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच डिस्प्ले मिलेगा। यह फुल एचडी+ LTPO AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 6000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। रियलमी के इस फोन में आपको प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 मिलेगा।

ये भी पढ़ें:फास्ट चार्जिंग वाले किफायती फोन, मिलेगी 6000mAh तक की बैटरी, कैमरा भी धांसू

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 5500mAh की है। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। रियलमी का यह फोन दो कलर ऑरप्शन फ्लूइड सिल्वर और रेजर ग्रीन में आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें