7199 रुपये में मिल रहा 6GB रैम और 32MP कैमरे वाला मजबूत स्मार्टफोन, खत्म होने वाला है ऑफर
Realme C61 Deal: बजट 8 हजार रुपये से भी कम है और स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है, तो रियलमी C61 आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। फ्लिपकार्ट इस फोन पर धांसू डील दे रहा है। ऑफर में फोन का 6+128GB मॉडल केवल 7,199 रुपये में मिल रहा है।

Realme C61 Deal: बजट 8 हजार रुपये से भी कम है और स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है, तो फ्लिपकार्ट पर आपके लिए एक धांसू डील है। दरअसल, फ्लिपकार्ट पर रियलमी का स्टाइलिश और हैवी रैम वाला स्मार्टफोन 7500 रुपये से कम कीमत में मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं Realme C61 की। कंपनी का कहना है कि फोन स्टील की तरह मजबूत है और ड्रॉप रेजिस्टेंट होने के साथ स्क्रैच रेजिस्टेंट भी है। अगर आप अपने लिए या फिर किसी को गिफ्ट करने के लिए सस्ता स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो यह डील आपके लिए परफेक्ट हो सकती है। फ्लिपकार्ट ने टीज किया है कि डील आज रात समाप्त हो जाएगी।
ऑफर में इतना सस्ता मिल रहा फोन
लॉन्च के समय, इस फोन की कीमत 4GB+64GB वेरिएंट के लिए 7,699 रुपये, 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। फोन का सफारी ग्रीम और मार्बल ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है।

फ्लिपकार्ट इस फोन के टॉप-एंड यानी 6GB+128GB वेरिएंटस पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। फोन ऑफर में केवल 7,199 रुपये में मिल रहा है। ऑफर की डिटेल आप फ्लिपकार्ट पर जाकर चेक कर सकते हैं। खरीदारी करने से पहले यह भी सुनिश्चित कर लें कि आपके पिनकोड पर फोन डिलीवर हो पाएगा या नहीं।
चलिए एक नजर डालते हैं Realme C61 की खासियत पर
फोन 6.78 इंच की एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी स्क्रीन के साथ आता है, जिसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेस रेट, 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 5600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन यूनिसोक T612 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे माली G57 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। फोन में 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
फोन में 32 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा है और सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सेल कैमरा है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन मे 3.5 एमएम ऑडियो जैक है। फोन में धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP64 रेटिंग के साथ आता है। फोन में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी है।
कंपनी का कहना है कि फोन स्टील की तरह मजबूत है। यह आर्मरशेल प्रोटेक्शन के साथ आता है, जिससे यह अचानक गिरने पर टूटता नहीं है। फोन बेंड रेजिस्टेंट होने के साथ-साथ ड्रॉप रेजिस्टेंट और स्क्रैच रेजिस्टेंट भी है। फोन में 6GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है, जिसे रैम बढ़कर 12GB हो जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।