Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme 14t 5g all set to launch on 24th april will offer segments bightest display ip69 rating and 6000mah battery

IP69 रेटिंग वाला Realme का नया फोन, मिलेगी 6000mAh बैटरी, अगले हफ्ते होगा लॉन्च

रियलमी का नया फोन Realme 14T 5G अगले हफ्ते लॉन्च होने वाला है। कंपनी का यह नया फोन IP69 रेटिंग के साथ आएगा। इस फोन में कंपनी 6000mAh की बैटरी और 45 वॉट की चार्जिंग देने वाली है। फोन का कैमरा 50MP का है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 01:07 PM
share Share
Follow Us on
IP69 रेटिंग वाला Realme का नया फोन, मिलेगी 6000mAh बैटरी, अगले हफ्ते होगा लॉन्च

रियलमी अपने नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Realme 14T 5G है। यह फोन 25 अप्रैल को भारत में एंट्री करेगा। रियलमी का यह नया फोन AMOLED डिस्प्ले से लैस होगा। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 2100 निट्स का है। फोन का डिस्प्ले 111% DCI-P3 के साथ आएगा। खास बात है कि फोन के डिस्प्ले को कम ब्लू लाइट एमिशन के लिए TUV Rheinland सर्टिफिकेशन भी मिला है।

6000mAh की बैटरी और 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग

रियलमी 14T 5G IP69 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस के साथ आएगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बड़ी बैटरी से लैस होने के बावजूद भी फोन केवल 7.07mm थिक होगा। कंपनी के अनुसार फोन में दी गई बैटरी 54.3 घंटे की कॉलिंग, 17.2 घंटे का यूट्यूब प्लेबैक, 12.5 घंटे का इंस्टाग्राम यूसेज और 12.5 घंटे की गेमिंग ऑफर करती है।

प्रतीकात्मक फोटो

300% अल्ट्रा वॉल्यूम मोड और 50MP AI कैमरा

रियलमी का नया 5G फोन सैटिन इंस्पायर्ड फिनिश में आएगा। फोन सिल्केन ग्रीन, वॉयलेट ग्रेस और सैटिन इंक कलर ऑप्शन में आएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का एआई कैमरा दिया गया है। फोन के ऑडियो आउटपुट को भी कंपनी ने 300% अल्ट्रा वॉल्यूम मोड के साथ और बेहतर कर दिया है। कंपनी फोन को सेल के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा यह फ्लिपकार्ट पर भी मिलेगा। इसे आप ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकेंगे। फोन की सेल डेट और कीमत का ऐलान लॉन्च इवेंट में किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:AnTuTu पर दिखा इस नए स्मार्टफोन का जलवा, मिला 3.4 मिलियन से ज्यादा का स्कोर

23 अप्रैल को लॉन्च होगा Realme GT 7

रियलनी GT सीरीज का यह पावरफुल फोन 23 अप्रैल को चीन में लॉन्च होने वाला है। कंपनी इस फोन में 7200mAh की बैटरी और 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग देने वाली है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको डाइमेंसिटी 9400+ चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन का डिस्प्ले आई प्रोटेक्शन के साथ आएगा और इसका रिफ्रेश रेट 144Hz का होगा। यह फोन भी IP69 रेटिंग वाला हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें