Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Prowatch X Goes on Sale Tomorrow with free earbuds and trek offers Here are the details

स्मार्टवॉच खरीदने पर इयरबड्स एकदम FREE, इस मॉडल पर कल मिलेगा ऑफर

लावा से जुड़े ब्रैंड प्रोवॉच की ओर से बीते दिनों Prowatch X स्मार्टवॉच लॉन्च की गई थी और अब कंपनी इसकी पहली सेल करने जा रही है। ग्राहकों को फ्री हिमालयन ट्रेक और इयरबड्स जैसे ऑफर्स मिलेंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on
स्मार्टवॉच खरीदने पर इयरबड्स एकदम FREE, इस मॉडल पर कल मिलेगा ऑफर

लावा इंटरनेशनल लिमिटेड के सब-ब्रैंड Prowatch की ओर से पिछले सप्ताह नया वियरेबल Prowatch X लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टवॉच को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकेगा और इसकी पहली सेल 21 फरवरी, 2025 को शुरू होने जा रही है। शुक्रवार दोपहर 12 बजे शुरू हो रही सेल के दौरान इसे 3,999 रुपये के डिस्काउंटेड लॉन्च प्राइस पर खरीदा जा सकेगा।

कंपनी की ओर से कुछ खास अर्ली बर्ड रिवार्ड्स की घोषणा भी की गई है। कंपनी ने बताया है कि पहले खरीददार और हर 1000वें खरीददार को 50 हजार रुपये कीमत वाला हिमालयन ट्रेक एकदम फ्री में ऑफर किया जाएगा और वे इस ट्रिप का मजा बिना किसी अतिरिक्त खर्च के कर सकेंगे। इसके अलावा पहले 500 ग्राहकों को कंपनी 2,999 रुपये कीमत वाले प्रीमियम Probuds T24 ट्रूली वायरलेस इयरबड्स (TWS) एकदम फ्री में देगी।

ये भी पढ़ें:आ गई 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाली मेटल Smartwatch, 1500 रुपये से कम में गजब फीचर्स

कई कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है वॉच

PROWATCH X को कई कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है और यह सिलिकॉन, नायलॉन के अलावा मेटल स्ट्रैप्स के साथ आता है। बाकी फीचर्स की बात करें तो इस वियरेबल में सेगमेंट फर्स्ट बॉडी एनर्जी मॉनीटरिंग फीचर दिया गया है। इसके अलावा HRV, VO2 Max और इनबिल्ट GPT जैसे फीचर्स भी इसका हिस्सा हैं। इसके अलावा फिटनेस लवर्स के लिए इसमें 360 डिग्री फिटनेस स्वीट दिया गया है।

स्मार्टवॉच की केसिंग कॉस्मिक ग्रे एल्युमिनियम एलॉय फ्रेम के साथ आता है और इसके डायल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गई है। इसमें 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और 110+ स्पोर्ट्स मोड्स के अलावा ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट दिया जा रहा है। इसमें आल्टीमीटर, बैरोमीटर और कंपस जैसे एक्सप्लोरर स्वीट फीचर्स शामिल किए गए हैं।

ये भी पढ़ें:₹2000 से कम में बेस्ट Smartwatch डील्स, ब्लूटूथ कॉलिंग और हेल्थ फीचर्स का फायदा

लावा की इस स्मार्टवॉच में स्पोर्टी लुक के अलावा प्रीमियम बिल्ड और फिनिश ऑफर किया जा रहा है। दावा है कि फुल चार्ज पर इससे कई दिनों तक का बैकअप मिल सकता है। कंपनी इसे सबसे एक्युरेट स्मार्टवॉच के तौर पर एडवर्टाइज कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें